रांची:देशभर के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट रविवार 7 मई को आयोजित की जाएगी. रांची में इसके लिए 10 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां करीब 10 हजार विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा के दौरान अंगूठी, ब्रेसलेट जैसे आभूषण पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा परीक्षार्थियों को कई नियमों और शर्तों का पालन करना होगा.
ये भी पढे़ं-Ranchi News: बच्चे अब करेंगे खेल खेल में पढ़ाई, जानिए क्या है हर्ष जोहार पाठ्यक्रम
परीक्षा केंद्र के लिए निकलने से पहले इन बातों का रखें ध्यानःराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक अभ्यर्थियों को अंगूठी, ब्रेसलेट, नाक के आभूषण, चेन, हार, कान के आभूषण पहनकर परीक्षा केंद्र में नहीं आना है. इसके अलावा स्टेशनरी सामग्री खासकर पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, पेन ड्राइव, इरेजर, इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर जैसे सामान भी परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकेंगे.
इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खासकर मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, घड़ी, कैमरा जैसे सामान अभ्यर्थी परीक्षा हॉल में नहीं ले जा सकेंगे. परीक्षा के दौरान खाद्य सामग्री के साथ-साथ टोपी, बेल्ट, ताबीज, स्कार्फ, हेयर पिन, गोगल्स जैसे सामान ले जाना प्रतिबंधित है. इस संबंध में एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर डॉ. राम सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से 2 घंटे पहले प्रवेश मिलेगा. इस दौरान विद्यार्थियों की कड़ी जांच होगी.
ढीले कपड़े पहनकर और बगैर जूता के परीक्षा देंगे विद्यार्थीः नीट परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी ढीले कपड़े पहन कर परीक्षा देते नजर आएंगे. इसके अलावा जूते पहनकर परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं होगी. विद्यार्थियों को चप्पल पहनकर आने का निर्देश दिया गया है. इसके बावजूद अगर कोई जूता पहनकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचता है तो उसे परीक्षा हॉल में खाली पांव परीक्षा देनी होगी.
परीक्षार्थियों को ड्रेस कोड में पहुंचना होगा परीक्षा केंद्रःराष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी नीट 2023 के लिए जारी ड्रेस कोड के अनुसार सामान्य और पीले कपड़े पहनकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को कहा गया है. इसके अलावा अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड पर एक पासपोर्ट साइज फोटो चिपका कर और दूसरा पासपोर्ट साइज फोटो साथ में लेकर आने को कहा गया है. परीक्षा के दौरान अटेंडेंस शीट पर परीक्षार्थी का एक फोटो लगाया जाएगा. कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर हैंड सेनीटाइजर, मास्क लगाकर जाने की अनुमति मिलेगी. इसके अलावा नीट के द्वारा निर्धारित पहचान पत्र खासकर आधार कार्ड या राशन कार्ड जैसे आईडी कार्ड लेकर विद्यार्थी जाएंगे.