रांची:राजधानी रांची समेत झारखंड के चार जिलों के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर रविवार को NEET 2021 (NATIONAL ELIGIBILITY CUM ENTRANCE TEST 2021)का आयोजन किया जा रहा है. इसमें दूर-दराज से विद्यार्थी अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे हैं. परीक्षा के लिए रांची में 20 केंद्र बनाए गए हैं.इन केंद्रों में लगभग 12000 परीक्षार्थी शामिल हो रहे है.
ये भी पढ़ें-NEET UG 2021 : परीक्षा केंद्र के शहरों की सूची जारी, ऐसे देखें परीक्षा शहर
बता दें कि कोरोना महामारी के मद्देनजर यह परीक्षा देरी से आयोजित की जा रही है. बहरहाल नीट 2021 के लिए झारखंड के हजारीबाग, जमशेदपुर(पूर्वी सिंहभूम जिला), बोकारो और रांची में केंद्र बनाए गए हैं. रांची में 20 परीक्षा केंद्र में 12000 परीक्षार्थी इसमें शामिल हो रहे हैं. वहीं पूरे झारखंड में 30,000 परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केंद्रों में परीक्षा दे रहे हैं.
एक कक्ष में 12 विद्यार्थी
परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से 5:00 बजे तक चलेगी. कोविड-19 महामारी को देखते हुए एक कमरे में 12 परीक्षार्थियों को बैठाने की व्यवस्था की गई है. सेंटर में सुबह 11:30 बजे से ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाने लगा था, ताकि केंद्रों के बाहर भीड़ ना लगे. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड में दिए गए निर्देशों का पालन करना पड़ रहा है. जिसके तहत उन्हें साधारण क्लिपर, पानी की पारदर्शी बोतल, सेनेटाइजर, मास्क और ग्लब्स की व्यवस्था रखनी है.
झारखंड के चार जिलों में NEET का आयोजन परीक्षार्थियों ने क्या कहा परीक्षा केंद्र पहुंचे परीक्षार्थियों सोनू और अनुप्रिया का कहना है कि परीक्षा को लेकर उनकी तैयारी पूरी है. जो गाइडलाइन है, उस गाइडलाइन के तहत ही वे परीक्षा केंद्र पर आए हैं. घर वाले भी उन्हें अपना ध्यान रखने, मास्क, सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दे रहे हैं. वहीं परीक्षार्थियों के साथ आए तबरेज आलम समेत कई अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्र पर पूरी सावधानी बरतें, सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें.