झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चक्रवाती तूफान यास से निपटने एनडीआरएफ ने कसी कमर, 3 टीमों की तैनाती - रांची एनडीआरएफ

चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए एनडीआरएफ तैयार है. इसके लिए रांची में दो और जमशेदपुर में एक टीम को लगाया गया है. हर टीम में कुल 47 जवान शामिल हैं.

ndrf ready to deal with cyclonic storm yas in ranchi
चक्रवाती तूफान यास से निपटने के लिए एनडीआरएफ तैयार, 27 और 28 मई को लोगों से घर में रहने की अपील

By

Published : May 25, 2021, 2:26 PM IST

रांची: बंगाल की खाड़ी में उठे समुद्री तूफान यास को देखते हुए झारखंड में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम को सतर्क किया गया है. तूफान की वजह से किसी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की रांची में दो और जमशेदपुर में एक टीम को लगाया गया है. ऐसे हर टीम में 47 जवान शामिल हैं.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें-झारखंड के कई जिलों में 'यास' तूफान का खतरा, रांची में सुबह से दिखने लगा असर

चलाया जागरूकता अभियान

चक्रवाती तूफान यास को देखते हुए एनडीआरएफ जवानों की ओर से राजधानी रांची के कई इलाकों में जागरूकता अभियान चलाया गया. धुर्वा के जेपी मार्केट के पास एनडीआरएफ जवानों ने लोगों को तूफान यास की संभावना को देखते हुए 27 और 28 मई को घर में ही रहने की सलाह दी है.

तेज हवा के साथ होने वाली भारी बारिश की संभावना को देखते हुए पेड़ के नीचे या खुली जगह में न रहने की हिदायत एनडीआरएफ के जवानों को दी गई है. कंपनी कमांडेंट सुबोध कुमार ने ईटीवी संवाददाता भुवन किशोर झा से खास बातचीत के दौरान कहा कि तूफान यास से निपटने के लिए एनडीआरएफ जवान पूरी तरह तैयार हैं, जिसके लिए गाड़ियों में सभी संसाधन रखे गए हैं और जवान पूरी तरह से किसी भी अनहोनी में सहायता पहुंचाने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details