रांचीः देशभर में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी(NDA) और नौसेना अकादमी परीक्षा 2019 का आयोजन किया गया. रांची में 27 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित हुई. कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा ली गयी.
परीक्षा के लिए रांची में कुल 27 केंद्र बनाए गए. जिसमें झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों से आए परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा दी. परीक्षा दो सीटिंग में आयोजित की गई है. फर्स्ट सीटिंग की परीक्षा सुबह 10 बजे से हुई, वहीं सैकेंड सीटिंग की परीक्षा दिन के 2 बजे से आयोजित की गई है. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की व्यापक तैयारियां दिखी. प्रशासन ने सभी केंद्रों में सहायक कोऑर्डिनेटिंग सुपरवाइजर और पुलिस बल नियुक्त किए थे.