झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना प्रोटोकॉल में मिली छूट के बाद एनसीसी कैंप में भी लौटी रौनक, शुरू हुई ट्रेनिंग

राज्य के विश्वविद्यालय और कॉलेजों में रौनक लौटी है. अब धीरे धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. विश्वविद्यालय और कॉलेजों में एनसीसी कैडेट के लिए अब प्रशिक्षण कैंप का आयोजन भी रांची (NCC Training Camp in Ranchi) में हो रहा है.

NCC Training Camp in Ranchi
कैंप में एनसीसी कैडेट्स

By

Published : Feb 18, 2022, 5:02 PM IST

रांची: कोरोना संक्रमण का असर एनसीसी की गतिविधियों पर भी पड़ा था. अब स्थिति को देखते हुए मोरहाबादी झारखंड बटालियन एनसीसी कैंप परिसर में 400 एनसीसी कैडेट का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप (NCC Training Camp in Ranchi) चलाया जा रहा है. एनसीसी कैडेटों को मार्च पास्ट, परेड, मैप रीडिंग, ऑप्टिकल फायरिंग और अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Schools Re-open: बच्चों में दिखी स्कूल जानें की खुशी, अभिभावकों में दिखा डर

रांची में एनसीसी प्रशिक्षण कैंप

कोरोना महामारी के मद्देनजर पिछले 2 वर्षो से विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ एनसीसी प्रशिक्षण पर भी व्यापक असर पड़ा था. हालांकि अब धीरे-धीरे एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है. बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न राज्यों के प्रशिक्षक झारखंड पहुंचकर यहां के एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षित (NCC Cadets Training) कर रहे हैं. राज्य के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में भी एनसीसी विंग काम कर रही है.

देखें पूरी खबर

एनसीसी का मतलब ही होता है अनुशासन में रहना

पांच दिवसीय कैंप में सुबह 8 बजे से लेकर 4 बजे तक एनसीसी कैडेटों को अलग-अलग प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं. एनसीसी के बी सर्टिफिकेट के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इस मौके पर एनसीसी के कैडेटों को अलग-अलग अधिकारी आकर प्रशिक्षण देते हैं.

कैंप में एनसीसी कैडेट्स

प्रशासनिक सेवाओं में प्राथमिकता

पढ़ाई के साथ साथ एनसीसी में रहने वाले विद्यार्थी काफी अनुशासित रहते हैं. एनसीसी के सर्टिफिकेट की काफी मान्यता होती है और विद्यार्थी को पुलिस, आर्मी, वायु सेना, नेवी की परीक्षाओं में प्राथमिकता दी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details