रांची: कोरोना संक्रमण का असर एनसीसी की गतिविधियों पर भी पड़ा था. अब स्थिति को देखते हुए मोरहाबादी झारखंड बटालियन एनसीसी कैंप परिसर में 400 एनसीसी कैडेट का पांच दिवसीय प्रशिक्षण कैंप (NCC Training Camp in Ranchi) चलाया जा रहा है. एनसीसी कैडेटों को मार्च पास्ट, परेड, मैप रीडिंग, ऑप्टिकल फायरिंग और अनुशासन का पाठ पढ़ाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-Schools Re-open: बच्चों में दिखी स्कूल जानें की खुशी, अभिभावकों में दिखा डर
रांची में एनसीसी प्रशिक्षण कैंप
कोरोना महामारी के मद्देनजर पिछले 2 वर्षो से विभिन्न क्षेत्रों के साथ-साथ एनसीसी प्रशिक्षण पर भी व्यापक असर पड़ा था. हालांकि अब धीरे-धीरे एनसीसी कैडेट्स का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है. बिहार, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न राज्यों के प्रशिक्षक झारखंड पहुंचकर यहां के एनसीसी कैडेट्स को प्रशिक्षित (NCC Cadets Training) कर रहे हैं. राज्य के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में भी एनसीसी विंग काम कर रही है.