झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में नक्सलियों ने चिपकाए पोस्टर, पूर्व SPO की हत्या की ली जिम्मेदारी - रांची में पूर्व एसपीओ की हत्या की नक्सलियों ने जिम्मेदारी ली

रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र के पुंडीदीरी से बघई रोड तक करीब 6 किलाेमीटर की दूरी तक माओवादियों ने पोस्टर चिपकाए हैं. उन्होंने पोस्टर के माध्यम से दो दिनों पूर्व एक पुलिस मुखबिर की गोली मारकर हत्या करने की जिम्मेदारी ली है.

Naxalites take responsibility for killing former SDPO in Ranchi
रांची में पूर्व एसपीओ की हत्या की नक्सलियों ने ली जिम्मेदारी

By

Published : Jul 1, 2020, 5:41 PM IST

रांची: राजधानी में नक्सलियों ने पोस्टर जारी कर पूर्व एसपीओ देवानंद सिंह मुंडा की हत्या की जिम्मेदारी ली है. देवानंद की हत्या तमाड़ थाना क्षेत्र के पुंडीदीरी-बघई रोड पर 29 जून को कर दी गई थी. इसको लेकर नक्सलियों ने आज सामान इलाके में कई जगह पोस्टरबाजी की और हत्या की जिम्मेदारी ली. इस घटना के बाद से इलाके के ग्रामीणों में दहशत है.

ये भी पढ़ें: डॉक्टर्स डे: कोरोना काल में मिसाल पेश कर रही चिकित्स्कों की यह टीम, 24 घंटे दे रहे सेवा

हालांकि जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने नक्सलियों के पोस्टर को जब्त कर लिया है और पूरे इलाके में सघन छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. 29 जून को देवानंद सिंह मुंडा अपने एक साथी के साथ बाइक से जा रहे थे. इस दौरान घात लगाए नक्सलियों ने पीछे से उन पर फायरिंग की थी. गोली लगने के बाद देवानंद सिंह मुंडा एक गांव के घर में घुस गए, जहां पीछा करते हुए नक्सली पहुंचे और उसके सिर में भी गोली मार दी थी. देवानंद पूर्व में माओवादी नक्सली था जो मुख्यधारा में लौटकर पुलिस के लिए खबरी का काम करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details