रांची:झारखंड सरकार के आत्मसमर्पण नीति (Surrender Policy) से प्रभावित होकर हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने वाले पूर्व नक्सलियों के सामने कई तरह की परेशानियां हैं. कई के पैसे बकाए हैं तो कई को आत्मसमर्पण के बाद मिलने वाली जमीन नहीं मिल पाई है. राजधानी रांची में आत्मसमर्पण करने वाले कई नक्सली और उनके परिवार ने मंगलवार को रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से मुलाकात की और एसएसपी के सामने अपनी समस्याओं को रखा.
इसे भी पढे़ं: नक्सलियों का स्थापना दिवस सप्ताह शुरू, अलर्ट मोड में पुलिस
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने समीक्षा की. इस दौरान रांची में पुलिस के सामने हथियार डालने वाले कई नक्सली खुद एसएसपी के पास पहुंचे थे. जबकि कई के परिवार वाले भी एसएसपी से मिलने पहुंचे थे. इस दौरान आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने हथियार डालने के बाद उन्हें किस तरह की समस्याओं को झेलना पड़ रहा है, इसके बारे में एसएसपी को विस्तार से बताया. समर्पण करने वाले नक्सलियों की बात सुनने के बाद एसएसपी ने डीएसपी हेडक्वार्टर एक को जिम्मेवारी दी है कि वे पूरे मामले में मॉनिटरिंग कर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की जो समस्याएं हैं उसे दूर करें.
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को मिला विवादित जमीन
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को राजधानी में 4 डिसमिल जमीन देने का प्रावधान है. लेकिन अब तक कई को जमीन उपलब्ध नहीं हो पाया है. वहीं कई को जमीन मिला भी है लेकिन वह विवादित है. आत्मसमर्पण करने वाली महिला नक्सली रश्मि को नगड़ी इलाके में 4 डिसमिल जमीन दिया गया है लेकिन रश्मि ने एसएसपी को बताया कि उस जमीन पर किसी और ने घर बना लिया है. कुछ इसी तरह का मामला आत्मसमर्पण कर चुके गुरुवारी महली, उर्मिला कुमारी और रामपदो का भी है.
कौन-कौन मिला एसएसपी से
मंगलवार को रांची के एसएसपी से मुलाकात करने वाले पूर्व नक्सलियों में रश्मि महली, गुरुवारी कुमारी, उर्मिला कुमारी, नैति कुमारी, राम पदों लोहरा और पूर्व नक्सली त्रिलोचन सिंह मुंडा का परिवार शामिल है.