रांचीः 2019 में होने वाले लोकतंत्र के सबसे बड़े चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग हरसंभव कोशिश कर रहा है. तो वहीं, माओवादी और नक्सली लोगों को डरा कर चुनाव का बहिष्कार करवाने की कोशिश में लगे है. धमकी भरे पोस्टरों से लोगों को वोट नहीं देने के लिए उकसाया जा रहा है.
बता दें कि बुंडू थाना क्षेत्र के बाजार इलाके, काली मंदिर चौक और दूसरी जगहों पर माओवादियों के नाम के पोस्टर बरामद किए गए हैं. इन सभी पोस्टरों पर चुनाव के बहिष्कार के साथ राजनीतिक पार्टियों और सरकार की नीतियों का भी बहिष्कार किया गया है. माओवादियों ने लिखा है कि वोट से सरकार का केवल रंग बदलता है.