रांचीः झारखंड में नक्सली संगठन पीएलएफआई नेटवर्क मजबूत करने में जुटा है. इधर लेवी के पैसे से नक्सली लग्जरी लाइफ का आनंद उठा रहे हैं. इसका खुलासा तीन नक्सलियों की गिरफ्तारी से हुआ है. पुलिस ने इनके पास से BMW और Thar जैसी लग्जरी कार बरामद की है. इन गाड़ियों से संगठन के पास गोला-बारूद और अन्य सामान पहुंचाया जा रहा है. इतना ही नहीं, शहरी इलाकों में लेवी भी बीएमडब्ल्यू जैसे कार से वसूल रहे हैं. धुर्वा पुलिस ने पीएलएफआई संगठन से जुड़े इन तीन नक्सलियों को रिंग रोड स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड में नहीं थम रहे नक्सली के नाम पर रंगदारी के मामले, दर्जनों गिरफ्तार फिर भी राजधानी में एक्टिव है PLFI
बता दें कि पीएलएफआई नक्सलियों के पास दर्जनों महंगी गाड़ियां हैं. इन्हीं गाड़ियों से वे लेवी की वसूली करते हैं. रांची के सीनियर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली धुर्वा इलाके में इकट्ठा हुए हैं. इस सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. इस छापेमारी में तीन उग्रवादी गिरफ्तार किए गए. गिरफ्तार उग्रवादियों में धुर्वा के अमीरचंद कुमार, खूंटी के आर्या कुमार सिंह और उज्ज्वल कुमार साहु उर्फ लिपु शामिल हैं. वहीं इस गिरोह को दैनिक सामान पहुंचाने वाले तीन अपराधी भागने में सफल रहे. पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने बताया कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के लिए काम करते है.
एसएसपी को मिली थी सूचना
रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को धुर्वा इलाके से पीएलएफआई उग्रवादियों को हथियार और दैनिक सामान पहुंचाने वाले गिरोह की जानकारी मिली थी. इसके बाद धुर्वा थानेदार प्रवीण कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने रिंग रोड स्थित होटल में छापेमारी की और उग्रवादी आर्या और उज्ज्वल को गिरफ्तार किया. इन दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने उसी होटल में सिम कार्ड लेने पहुंचे अमीरचंद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार नक्सलियों ने संगठन के कई साथियों के नामों का खुलासा किया है.
हथियार की सप्लाई को लेकर तैयार किया गया गिरोह
पीएलएफआई उग्रवादियों ने दैनिक जीवन में काम आने वाले सामान, गोला-बारूद और हथियार सप्लाई करने के लिए अलग से एक गिरोह तैयार किया गया है. ये कंसाइनमेंट को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए महंगे वाहनों का प्रयोग करते हैं. निवेश कुमार, धुव्र सिंह और शुभम कुमार इसी गिरोह में शामिल हैं. इस गिरोह के लोगों का संपर्क पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप से है. लेकिन गिरोह के तीनों सदस्य मौके से भागने में सफल रहे.
खूंटी से पीछा कर रही थी पुलिस
एसएसपी की ओर से गठित क्यूआरटी उग्रवादियों का पीछा खूंटी से की जा रही थी. जब उग्रवादी रिंग रोड स्थित एक होटल में रूके, तब अन्य पुलिसकर्मियों को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद घेराबंदी कर पुलिस ने नक्सलियों को गिरफ्तार किया.
लेवी से वसूला गया पैसा बरामद
बताया जा रहा है कि उग्रवादी लेवी की रकम वसूलने के बाद दैनिक सामान लेकर खूंटी की ओर जाने की तैयारी में थे. इसी दौरान पुलिस की टीम ने होटल में छापेमारी की. उग्रवादियों के पास से पुलिस ने नगद साढ़े तीन लाख रुपये के साथ साथ पांच सिम कार्ड, 70 पीस पीएलएफआई का पर्चा, नक्सलियों के उपयोग में लाए जाने वाला 15 पोर्टबुल टेंट, जंगल में उपयोग में लाए जाने वाला सात सिल्पिंग बैग, स्कूटी, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है.