रांची:नक्सली संगठन पीएलएफआई का शातिर एरिया कमांडर पुनई उरांव दस्ते के पकड़े पांच नक्सली रांची के अलग-अलग इलाकों में छात्र बनकर किराये में कमरा लेकर रह रहे थे. इनकी मंशा थी कि उनकी गतिविधियों के संबंध में किसी को पता न चल सके. सभी नक्सली रांची में ठिकाना बनाकर जमीन कारोबारियों और बड़े व्यवसायियों से रंगदारी वसूल रहे थे. रंगदारी के पैसे एरिया कमांडर पुनई को पहुंचाते थे.
रांची में छात्र बनकर शरण लिए हुए थे 5 नक्सली, वसूल रहे थे रंगदारी - पुनई उरांव दस्ते का नक्सली गिरफ्तार
रांची में पुलिस ने पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया. ये सभी शहर के अलग-अलग जगहों पर छात्र बनकर किराये के मकान में रह रहे थे और कारोबारियों, बड़े व्यवसायियों से रंगदारी वसूल रहे थे. पकड़े गए नक्सलियों का अपराधिक इतिहास भी रहा है.
इसे भी पढे़ं:-नक्सल ऑपरेशन में बेगुनाह ग्रामीण की हत्या का मामला, आरोपी CRPF अधिकारी की होगी गिरफ्तारी
ये हुआ बरामद
पकड़े गए नक्सलियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा सिंगल बैरल, एक लोडेड देशी कट्टा डबल बैरल, 6 गोलियां, दो खोखा, 1 पल्सर बाइक और आठ मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
रंगदारी और हत्या के कई मामले हैं दर्ज
पकड़े गए नक्सलियों का आपराधिक इतिहास है. एलेक्स, सुशील वर्मा विशाल पर हत्या के मामले में मांडर रातू और नामकुम थाना में एफआईआर दर्ज है, जबकि विशाल शर्मा पर सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में रंगदारी और हत्या का प्रयास से संबंधित मामला दर्ज है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि 1 अगस्त की रात न्यू मधु कम में फायरिंग करने वालों अपरधियों में एलेक्स और विशाल शामिल थे. दोनों ने जमीन कारोबारियों के बीच दहशत फैलाने के लिए घटना को अंजाम दिया था.