रांचीः राजधानी रांची में पिछले एक महीने में 50 से ज्यादा अपराधी और नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. कुख्यात गैंगस्टर अमन साव भी सहित कई दुर्दांत नक्सली भी हाल के दिनों में गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस की योजना है कि स्पीडी ट्रायल के तहत गिरफ्तार किए गए अपराधियों और नक्सलियों को सजा दिलाई जाए ताकि वे जेल से बाहर ना आ सकें.
एसएसपी की प्लानिंग
रांची पुलिस जेल में बंद गैंगस्टर, नक्सली और नशे के सौदागरों के खिलाफ कोर्ट में स्पीडी ट्रायल कराएगी. रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने राजधानी के सभी थानेदारों को यह आदेश दिया है कि वे अपराधी ,नक्सली और नशे के सौदागरों के खिलाफ दर्ज मामले में जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट जमा करें. चार्जशीट जमा करने के बाद रांची पुलिस स्पीडी ट्रायल करने के लिए कोर्ट में आवेदन देगी.
कांके और सदर गैंग रेप में हुआ था स्पीडी ट्रायल
रांची के तत्कालीन एसएसपी अनीश गुप्ता ने चर्चित सदर और कांके थाना क्षेत्र में हुई गैंगरेप की घटना में स्पीडी ट्रायल कराया गया था. इन दोनों मामलों में आरोपियों को कोर्ट से सजा सुना दी गई है.वही पाकिस की मानें तो अनलॉक के दौरान पकड़े गए नक्सली और अपराधी भी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले थे.
वह जमानत पर जेल से बाहर आएंगे तो फिर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की कोशिश करेंगे, लेकिन पुलिस के पास पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं. इस वजह से पुलिस स्पीडी ट्रायल कराकर अपराधी और नक्सलियों को सजा दिलाने का प्रयास करेगी.
इनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने का प्रयास