झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः अनलॉक में गिरफ्तार नक्सलियों और अपराधियों का होगा स्पीडी ट्रायल, तैयारी में जुटी पुलिस - रांची में अपरधियों की धरपकड़

राजधानी रांची में अनलॉक के दौरान गिरफ्तार किए गए नक्सलियों और अपराधियों का स्पीडी ट्रायल होगा. इस संबंध में पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. हाल में पुलिस ने 50 से ज्यादा अपराधी और नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस कार्रवाई
पुलिस कार्रवाई

By

Published : Aug 26, 2020, 12:58 AM IST

Updated : Aug 26, 2020, 11:44 AM IST

रांचीः राजधानी रांची में पिछले एक महीने में 50 से ज्यादा अपराधी और नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. कुख्यात गैंगस्टर अमन साव भी सहित कई दुर्दांत नक्सली भी हाल के दिनों में गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस की योजना है कि स्पीडी ट्रायल के तहत गिरफ्तार किए गए अपराधियों और नक्सलियों को सजा दिलाई जाए ताकि वे जेल से बाहर ना आ सकें.

एसएसपी की प्लानिंग

रांची पुलिस जेल में बंद गैंगस्टर, नक्सली और नशे के सौदागरों के खिलाफ कोर्ट में स्पीडी ट्रायल कराएगी. रांची एसएसपी सुरेंद्र झा ने राजधानी के सभी थानेदारों को यह आदेश दिया है कि वे अपराधी ,नक्सली और नशे के सौदागरों के खिलाफ दर्ज मामले में जल्द से जल्द कोर्ट में चार्जशीट जमा करें. चार्जशीट जमा करने के बाद रांची पुलिस स्पीडी ट्रायल करने के लिए कोर्ट में आवेदन देगी.

कांके और सदर गैंग रेप में हुआ था स्पीडी ट्रायल

रांची के तत्कालीन एसएसपी अनीश गुप्ता ने चर्चित सदर और कांके थाना क्षेत्र में हुई गैंगरेप की घटना में स्पीडी ट्रायल कराया गया था. इन दोनों मामलों में आरोपियों को कोर्ट से सजा सुना दी गई है.वही पाकिस की मानें तो अनलॉक के दौरान पकड़े गए नक्सली और अपराधी भी बड़ी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले थे.

वह जमानत पर जेल से बाहर आएंगे तो फिर आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की कोशिश करेंगे, लेकिन पुलिस के पास पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं. इस वजह से पुलिस स्पीडी ट्रायल कराकर अपराधी और नक्सलियों को सजा दिलाने का प्रयास करेगी.

इनके खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाने का प्रयास

धुर्वा पुलिस ने 7 जिले में आतंक मचाकर रखने वाले गैंगस्टर अमन साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. पुलिस जल्द ही इस मामले में चार्जशीट जमा करेगी. अमन साहू पर 47 अपराधिक मामले दर्ज हैं.

अमन साहू हजारीबाग जिले में बड़कागांव थाना से फरार हो गया था. वह सुजीत सिन्हा से मिलकर पूरे झारखंड के व्यवसायियों से रंगदारी वसूलने का काम कर रहा है.

रांची पुलिस ने टाटीसिलवे पीएलएफआई के जोनल कमांडर परमेश्वर गोप को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. परमेश्वर के खिलाफ गुमला में दर्जनों मामले दर्ज हैं. उसने रांची में रहकर उग्रवादियों से सांठगांठ करने के बाद एक बड़े व्यवसाई की हत्या करने की योजना बनायी थी.

यह भी पढ़ेंःरांची: कोरोना को लेकर 48 दुकानों की हुई जांच, 5 दुकानों को किया गया सील

परमेश्वर द्वारा ही सुजीत सिन्हा गिरोह के सदस्यों को कार्बाइन और ग्रेनेड दिया गया था. इन्हीं हथियारों की मदद से बिल्डर अभय सिंह की हत्या की योजना बनी थी.

रांची पुलिस ने अवैध शराब का कारोबार करने के आरोप में राहुल शर्मा, बिट्टू शर्मा, तापस मंडल, निताई बनर्जी और गौरव कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. सभी आरोपी बिहार, बंगाल,ओडिशा और झारखंड में अवैध शराब का कारोबार करते थे.

नकली शराब पीने से रांची के कई लोगों की जान जा चुकी है. सभी आरोपियों ने स्वीकार किया है कि पांच करोड़ रुपए से अधिक की नकली शराब वे खफा चुके हैं.

Last Updated : Aug 26, 2020, 11:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details