झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नक्सली ने शहीद सप्ताह मनाने के लिए की पोस्टरबाजी, पुलिस ने की सुरक्षा व्यवस्था तेज - Naxalite will celebrate martyr week in ranchi

रांची में इन दिनों नक्सली शहीद सप्ताह मनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसकी सूचना मिलने के बाद से पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी है.

नक्सली ने शहीद सप्ताह मनाने के लिए की पोस्टरबाजी
नक्सली ने शहीद सप्ताह मनाने के लिए की पोस्टरबाजी

By

Published : Dec 4, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Dec 4, 2020, 6:32 PM IST

रांची: जिले में इन दिनों नक्सली शहीद सप्ताह मनाने की तैयारी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने जगह-जगह पर पोस्टरबाजी की है. पोस्टरबाजी की गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी, ताकि किसी भी तरीके की अनहोनी न हो सके.

देखें पूरी खबर

क्या कहती है पुलिस

बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीशचंद्र झा का कहना है कि नक्सलियों पर पुलिस की पैनी नजर है. उनके किसी भी मंसूबों को पुलिस कामयाब होने नहीं देगी. नक्सलियों की ओर से शहीद सप्ताह मनाए जाने की सूचना प्राप्त हुई है. इस दौरान नक्सली अपनी गतिविधियों को तेज करने का प्रयास करते हैं और अपनी सक्रियता दिखाकर लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाने का प्रयास करते हैं, जिसे पुलिस किसी भी हालत में कामयाब होने नहीं देगी.

पुलिस की कार्रवाई

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीशचंद्र झा ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ जिला स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं. रेलवे, सड़क और अन्य सरकारी संपत्तियों के सुरक्षा के लिए पुलिस दृढ़ संकल्पित है. नक्सलियों के बारे में पुलिस सूचना संकलन कर रही है, जब भी पुलिस को नक्सलियों के बारे में सूचना मिलेगी, पुलिस उसपर कार्रवाई करेगी.

ये भी पढ़े-लालू प्रसाद के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश

पोस्टर के माध्यम से उपस्थिति

नक्सली इस महीने अपने 16 वीं स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में है. इस दौरान वे क्षेत्र में सक्रियता दिखाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करने का प्रयास करते हैं. नक्सलियों की ओर से अपने इसी प्रयास में पिछले 17 सितंबर को आईईएल थाना क्षेत्र के बैंक मोड़ बस स्टैंड पर और 23 नवंबर को चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के बड़की चिदरी पंचायत के चिलगो गांव में स्कूल परिसर के आसपास और झाड़ियों में सड़क पर नक्सली पोस्टर देखने को मिली थी, जिसमें माओवादियों के 16 वीं वर्षगांठ पूरे उत्साह के साथ पालन करने की बात कही गई थी. वहीं सूत्रों की माने तो नक्सली उक्त क्षेत्र में प्रभाव और वर्चस्व बनाने के लिए पोस्टर के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहते हैं.

Last Updated : Dec 4, 2020, 6:32 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details