पटना: दानापुर में एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर गजाधरचक स्थित सर्विस सेंटर में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने बिहार और झारखंड के नक्सलियों को आग्नेयास्त्र और विस्फोटक आपूर्ति करने वाले नक्सलीगौतम सिंह उर्फ प्रेम राज, उसके भाई राकेश सिंह और मो. बारूद्दीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गौतम के पास से 4 डेटोनेटर, सुरक्षा पिन, लीवर हैंड ग्रेनेड, दो सुरक्षा फ्यूज, एक प्रीश्चोर स्विच, दो हैंड ग्रेनेड और तीन रॉकेट लांचर बनाने के नक्शे समेत कई उपकरण बरामद किए हैं. एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार गौतम सिंह उर्फ प्रेम राज की निशानदेही पर मछुआ टोली से मो. बारूद्दीन और गजाधरचक से राकेश सिंह को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें:जहानाबाद पहुंची पटना STF की टीम, छापेमारी कर दो नक्सलियों को किया गिरफ्तार
नक्सली को किया गिरफ्तार
एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि जहानाबाद जिले के करौना ओपी के बिस्तौल गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. यहां से दो कुख्यात नक्सली परशुराम सिंह, बिस्तौल निवासी और रामजीचक निवासी संजय सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार परशुराम सिह और संजय सिंह की निशानदेही पर दानापुर थाने के गजाधरचक स्थित सर्विस सेंटर में छापेमारी की गई है. साथ ही गिरफ्तार परशुराम सिंह के पुत्र गौतम सिंह को भी गिरफ्तार किया है.
बिहार और झारखंड के नक्सलियों को आपूर्ति