जमुई :बिहार के जमुई मेंकुख्यात नक्सली पिंटू राणाऔर करुणा दी ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर (Naxali Pintu Rana Surrendered In Jamui) दिया है. दो दिन से दिनभर नक्सली पिंटू राणा के सरेंडर की चर्चा पर अब विराम लग गया है. जोनल कमांडर पिंटू राणा के हथियार डाल देने को लेकर कई दिनों से उहापोह की स्थिति बनी हुई थी. बिहार-झारखंड और छत्तीसगढ़ तक अपने आतंक का जाल फैलाने वाले दुर्दांत नक्सली पिंटू राणा के सरेंडर की पुष्टि एएसपी अभियान ओंकारनाथ सिंह (ASP Campaign Omkarnath Singh) ने की है.
कुख्यात नक्सली ने किया सरेंडर :गौरतलब है किपिछले दिनों तीन नक्सली के सरेंडर करने के बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म था कि एक बड़ा नक्सली कमांडर सरेंडर करने वाला है. लेकिन अब इस सूचना पर मुहर लग गई है. पिंटू राणा पर बिहार और झारखंड दोनों राज्यों ने इनाम रखा था. पिंटू का आतंक बिहार के अलावा झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी रहा है. नक्सली संगठन में उसका कद काफी बड़ा रहा है. जानकारी के मुताबिक झारखंड में पिंटू राणा के ऊपर पांच लाख तो बिहार में एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. बताया जा रहा है कि पिंटू राणा की पत्नी भी दुर्दांत नक्सली है और उसपर भी भारी इनाम घोषित था. पिंटू राणा की पत्नी करुणा ने भी सरेंडर किया है.