नई दिल्लीः नक्सल प्रभावित राज्यों को आर्थिक सहयोग की जरूरत है और जो भी योजनाएं नक्सल प्रभावित राज्यों के लिए बनाई जाए, उसकी केंद्र से समय-समय पर समीक्षा की जाए और जरूरत पड़ने पर उसे और प्रभावी तरीके से चलाई जाए. यह बातें मुख्यमंत्री हैं हेमंत सोरेन ने नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली पहुंचने पर कही.
दिल्ली में बोले सीएम हेमंत सोरेन, केंद्र से चाहिए आर्थिक मदद - cm hemant soren
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री की बैठक हो रही है. इसमें सीएम हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. मीटिंग से पहले उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित राज्यों को केंद्र से अधिक आर्थिक सहायता मिलनी चाहिए. Naxal affected states CM Meeting
Published : Oct 6, 2023, 11:06 AM IST
|Updated : Oct 6, 2023, 2:48 PM IST
दिल्ली में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्री के साथ गृह मंत्री की बैठक में हिस्सा लेने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दिल्ली के विज्ञान भवन पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में नक्सली समस्या लगभग समाप्ति की तरफ है, लेकिन जो दर्द हम लोगों ने झेला है उस घाव को भरने में थोड़ा वक्त लगेगा. बूढ़ा पहाड़ जो 30 सालों से नक्सलियों के कब्जे में था अब उसे मुक्त कर लिया गया है और वहां पर विकास के बहुत सारे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिससे बूढ़ा पहाड़ के क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जो राज्य नक्सल समस्या के नाते या दूसरी विषम परिस्थितियों के नाते पीछे गए हैं, उनको आगे ले जाने के लिए अतिरिक्त आर्थिक सहायता की जरूरत है और इस बात की मांग हम जरूर करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र को झारखंड के लिए अतिरिक्त आर्थिक सहायता देनी चाहिए ताकि विकास की जिस रफ्तार में हम पीछे रह गए हैं, उसे हम पकड़ सके. हेमंत सोरेन ने कहा कि नक्सल पर हमने काबू पा लिया है. अब ऐसे क्षेत्र को हम विकास की योजनाओं से जोड़कर के आगे ले जाने का काम करेंगे. हेमंत सोरेन ने कहा कि नक्सली की परेशानी किसी एक राज्य की नहीं पूरे देश की है. जब तक नक्सली की परेशानी रहेगी, ना राज्य विकास कर पाएगा और ना ही देश के विकास में राज्य की बड़ी भूमिका हो पाएगी. इसलिए इस विषय पर केंद्र और राज्य को मिलकर काम करने की जरूरत है और राज्यों को केंद्र से अतिरिक्त आर्थिक सहायता चाहिए.