झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Navratri 2023: स्वच्छ पूजा पंडाल बनाने वाली पूजा समितियों को पहली बार मिलेगी सम्मान राशि, करने होंगे ये काम

दुर्गोत्सव को लेकर रांची सहित पूरे झारखंड में उत्साह चरम पर है. इस दौरान पूजा पंडालों में उमड़ने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए नगर निगम में इस बार प्रतियोगिता के जरिए सम्मान राशि देने का निर्णय लिया है, इसके माध्यम से लोगों में स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने की कोशिश होगी. Competition among Durga Puja pandals in Ranchi

Competition among Durga Puja pandals in Ranchi
पूजा पंडालों के बीच स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 18, 2023, 4:57 PM IST

Updated : Oct 18, 2023, 6:13 PM IST

पूजा पंडालों के बीच स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता

रांची:नवरात्रि को लेकर मां का दरबार पूरी तरह से सज चुका है. राजधानी रांची में आज यानि बुधवार से पूजा पंडाल आम श्रद्धालुओं के लिए खुलने शुरू हो जाएंगे. इन सब के बीच इस बार सबसे खास बात यह है कि इन पूजा पंडालों के बीच नगर निगम स्वच्छता को लेकर प्रतियोगिता करा रही है, जिसमें प्रथम तीन विजेताओं को पहली बार नकद राशि देकर सम्मानित किया जाएगा. प्रथम पुरस्कार के रूप में 25000 रुपया, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15000 रुपया और तृतीय पुरस्कार के रूप में 10000 रुपया विजेता पूजा पंडाल को प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें:Navratri 2023: सरायकेला के आदित्यपुर एम टाइप पूजा पंडाल में उमड़ी भक्तों की भीड़, खंडहरनुमा मंदिर का दिया गया है स्वरूप

स्वच्छ दुर्गा पूजा पंडाल प्रतियोगिता 2023 में जीतने के लिए पूजा समितियों को 200 अंकों की परीक्षा देनी होगी. जिसके आधार पर उनका चयन किया जाएगा. परीक्षा का तात्पर्य यह है कि पूजा पंडाल परिसर में नगर निगम द्वारा निर्धारित 14 अलग-अलग बिंदुओं पर अंक प्राप्त करने के लिए उन्हें व्यवस्थाएं करनी होगी. नगर निगम ने इसके लिए नगर प्रशासक रजनीश कुमार के नेतृत्व में एक चयन समिति बनाई है, जो रांची नगर निगम क्षेत्र के 157 पूजा पंडालों का निरीक्षण कर प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार की घोषणा करेगी. अपर प्रशासक कुंवर सिंह पाहन के अनुसार पहली बार नकद राशि के साथ पूजा पंडालों को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. इसके माध्यम से स्वच्छता का संदेश देने की कोशिश होगी.

ETV BHARAT GFX

पूजा समितियों में प्रतियोगिता को लेकर मची होड़:नगर निगम के द्वारा आयोजित किए जा रहे स्वच्छ दुर्गा पूजा पंडाल प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पूजा समितियों में होड़ मची है. हर पूजा पंडाल के द्वारा अपने परिसर में साफ सफाई के साथ-साथ नगर निगम के मापदंडों को खास ध्यान में रखकर व्यवस्थाएं की जा रही है. हरमू पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज पांडे कहते हैं कि वैसे तो स्वच्छता को लेकर हमेशा ध्यान रखा जाता है. मगर, जो मानक तय किए गए हैं उसको ध्यान में रखकर पूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसी तरह बकरी बाजार पूजा समिति के अध्यक्ष अशोक चौधरी कहते हैं कि छोटे पूजा पंडाल परिसर में साफ-सफाई रखना आसान है. मगर, हमारा रांची का सबसे बड़ा पूजा पंडाल परिसर है, उसमें भी हमने पूरी तैयारी कर रखी है. अब निर्भर करता है कि चयन करने वाले इसे किस रूप में देखते हैं.

Last Updated : Oct 18, 2023, 6:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details