पटनाःवर्ल्डवाइड रिकार्ड्ससे जारी नेहा का नया सॉन्ग 'बजरिया में मार हो जाला' (Bhojpuri song 2023) में नवरत्न ने अभिनेत्री आस्था सिंह (actress aastha singh) के साथ परफॉर्म किया है, जो एक दम कमाल धमाल नजर आ रहा है. गाने में नवरत्न पांडेय और आस्था सिंह की जोड़ी दर्शकों बेहद ही पसंद आ रही है. गाने में आस्था की कातिलाना अदाएं दर्शकों के दिलों पर छुरियां चला रही है. गाना रिलीज होने के साथ ही काफी वायरल हो गया है और रिलीज के चंद घंटे के अंदर ही 15,000 से अधिक लोग इसे देख चुके हैं.
ये भी पढ़ेंःखेसारी से छीनकर सुदीक्षा ने खुद चढ़ाई शराब, पीकर बोली- 'बुताई दs नs आग', वायरल हो रहा VIDEO
आस्था ने लगाए गजब के ठुमकेः गाने में नवरत्न पांडेय कहते है कि साटेलु बिंदिया निलाज हो... जन मन कजरा की धार हो...जब तोहरे को टेंशन हजार हो चला..., इस पर आस्था सिंह का जवाब कुछ ऐसा आता है 'ए राजा जब हम कनखी दबाई ले... जहां के बजरिया में मार हो जाला...' गाने में आस्था के डांस मूव्स एक दम हटके है, जहां नवरत्न अपनी गायिकी से सभी को अपना दीवाना बना रहे हैं, वहीं नेहा राज की आवाज पर आस्था ने गजब के ठुमके लगाए हैं.
वीडियो सॉन्ग के निर्माता रत्नाकर कुमार हैंः वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से प्रस्तुत 'बजरिया में मार हो जाला' को नवरत्न पांडेय और नेहा राज ने गाया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं. इसके लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखे हैं, वहीं इसका म्यूजिक अभिषेक तिवारी ने दिया है. गाने का निर्देशन आर्यन देव का है और एडिट डीआई रोहित ने किया है.