रांचीः विभिन्न श्रमिक संगठनों की ओर से आज देशव्यापी विरोध दिवस का आह्वान किया गया (nationwide protest day called by trade unions )है. केंद्र सरकार की अलग-अलग योजनाओं के प्रति विरोध दर्ज कराने के लिए यह प्रदर्शन है. जिसमें कोल, कारखाना, मेडिकल, निर्माण से लेकर सभी सेक्टर के मजदूर और कर्मचारी शिरकत करेंगे और अपना विरोध जताएंगे. रांची में राजभवन के पास लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे.
मजदूर संगठनों का देशव्यापी विरोध दिवस, केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन - रांची न्यूज
मजदूर संगठनों ने देशव्यापी विरोध दिवस बुलाया है(nationwide protest day called by trade unions ). इसके तहत रांची में राजभवन के पास सभी प्रदर्शनकारी जुटेंगे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे.
आज देश भर में काम करने की जगह और सार्वजनिक स्थानों पर श्रमिक संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. जनता बचाओ देश बचाओ के नारे के साथ देशव्यापी विरोध दिवस मनाया जा रहा है. विरोध प्रदर्शन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजा जाएगा.
रांची में राजभवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. इसे लेकर विभिन्न मजदूर यूनियनों ने बैठक कर सारी तैयारी पूरी कर ली है. विरोध की रणनीति भी बना रही है. सबसे पहले साढ़े 11 बजे के आस-पास एक जुलूस निकाला जाएगा. जुलूस जिला स्कूल से निकल कर राजभवन तक पहुंचेगा. जहां यह जुलूस सभा में तब्दील हो जाएगी. इसके बाद राजभवन पहुंच कर राज्यपाल को पत्र सौंपा जाएगा.