झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शुक्रवार से राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन, 27 राज्य के प्रतिभागी ले रहे हैं भाग - रांची समाचार

रांची में 15 जनवरी को राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. कोविड-19 की वजह से इस बार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जा रही है.

national yoga competition will be held online from 15th january in ranchi
राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन

By

Published : Jan 14, 2021, 10:04 PM IST

रांचीः शुक्रवार से राजधानी में 45वां राष्ट्रीय सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम पूरी तरह से ऑनलाइन आयोजित होगा. वहीं यह कार्यक्रम योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-JPCC में मनाया गया मकर संक्रांति, रामेश्वर उरांव ने कहा: कांग्रेस पार्टी नहीं एक परिवार है

40 वर्षों से लगातार हो रहा आयोजन
प्रतियोगिता में 8 से 10, 10 से 12, 12 से 14, 14 से 16, 16 से 18 आयु वर्ग के बालक-बालिका हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही 18 से 21, 21 से 25, 25 से 30 और 30 से 35 के साथ-साथ 35 से 45 वर्ष महिला-पुरुष हिस्सा ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में 27 राज्यों के 900 से ज्यादा लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. झारखंड से भी कई लोग इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. योग फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में पिछले 40 वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, कोविड-19 के कारण इस बार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details