रांची: आजसू पार्टी मुख्यालय में बुधवार को मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विजेता वर्मा अपने सहयोगियों के साथ आजसू पार्टी में शामिल हुई. इस मौके पर आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने उन्हें सदस्यता पर्ची और शुभकामनाएं दी.
रांची: करणी सेना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विजेता वर्मा ने थामा आजसू का दामन, सुदेश महतो ने दी शुभकामनाएं - मिलन समारोह का आयोजन
रांची में आजसू पार्टी मुख्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर करणी सेना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और युवा सहयोग समिति झारखंड की अध्यक्ष विजेता वर्मा अपने सहयोगियों के साथ आजसू पार्टी में शामिल हुई. मौके पर मौजूद आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने उन्हें सदस्यता पर्ची और शुभकामनाएं दी.
आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि विजेता वर्मा ने अलग-अलग संस्थानों में जनकल्याण के कार्यों को आगे बढ़ाया है, उम्मीद करते हैं कि समाज के अंदर महिला नेतृत्व में सामाजिक कार्यों को ही नहीं, बल्कि राजनीतिक क्षेत्रों में भी अपनी कुशलता और अपने हुनर से इस प्रदेश को आगे बढ़ाने और पार्टी को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी के पक्ष में महिलाओं का बड़ा योगदान रहा है, चाहे वह गांव के ग्रामीण व्यवस्था की महिला हो या शहर की महिलाओं की बात हो, पार्टी ने हमेशा उन्हें प्लेटफार्म दिया है. उन्होंने कहा कि इसलिए आज भी दलीय रूप में सबसे ज्यादा महिला नेतृत्व करने वाली अगर कोई पार्टी है, तो वह आजसू पार्टी है. विजेता वर्मा करणी सेना की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और युवा सहयोग समिति झारखंड की अध्यक्ष हैं, साथ ही डाल्टनगंज विधानसभा कि पूर्व प्रत्याशी भी रह चुकी हैं.