झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः विधानसभा से आदिवासी धर्म कोड/कॉलम पारित करने की मांग

रांची में राष्ट्रीय आदिवासी धर्म समन्वय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला. जिसमें विधानसभा से आदिवासी धर्म कोड/कॉलम पारित करने की मांग की गई.

national tribal religion coordination committee delegation meets CM in ranchi
दिवासी प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला

By

Published : Nov 10, 2020, 2:07 AM IST

रांचीः आज झारखंड मंत्रालय में राष्ट्रीय आदिवासी धर्म समन्वय समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात मिला. प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन के माध्यम से जनगणना 2021 के जनगणना प्रपत्र में "आदिवासी धर्म कोड/कॉलम उपबंध करने के लिए झारखंड विधानसभा में राजकीय संकल्प पारित कर केंद्र सरकार को अनुशंसा करने का आग्रह किया है. प्रतिनिधिमंडल ने विषय के संबंध में मुख्यमंत्री के समक्ष बिंदुवार विस्तृत जानकारी रखी एवं अपने सुझाव से अवगत कराया. सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की ओर से प्रतिनिधिमंडल के सुझावों पर संज्ञान लेने का आश्वासन दिया.

ये लोग रहे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में गीताश्री उरांव, देव कुमार धान, प्रेम शाही मुंडा, रामचंद्र मुर्मू, तरुण नेताम, देवेंद्र नाथ चांपीया, गौरव सिंह पिंगुआ, दिलीप माड़ावी, अंतू तिर्की विजय सिंह नेकी, तेज प्रकाश टोप्पो, अभय भुटकुंवर, कालीचरण बिरवा सहित अन्य उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details