रांचीः जैक ने 4 नवंबर 2018 को आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा स्टेज वन के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. चयनित छात्र छात्राओं की मेधा सूची और परीक्षाफल जैक के वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in पर प्रकाशित किया गया है. जिनका चयन किया गया उन्हें स्टेज टू की परीक्षा देनी होगी.
बता दें कि इस परीक्षा में 4396 छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए थे. NCERT न्यू दिल्ली ने झारखंड राज्य के लिए इस परीक्षा के लिए 142 सीट उपलब्ध कराई गई है. झारखंड राज्य से 146 छात्र छात्राओं का चयन स्टेज टू के लिए किया गया है. एक समान अंक रहने के कारण कोटा से अधिक 4 छात्र-छात्राओं का भी चयन किया गया है.