नेशनल शूटर विभूति प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए भेजा दिल्ली, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर किया गया एयरलिफ्ट - ranchi news
नेशनल शूटर विभूति प्रसाद (National shooter Vibhuti Prasad )को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के मेदांता ले जाया गया. उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया गया
रांचीः 11 अक्टूबर को राजधानी के खेल गांव स्थित सड़क हादसे में घायल हुए नेशनल शूटर विभूति प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर बाहर ले जाया गया(airlifted to Delhi for better treatment ). विभूति प्रसाद का मेडिका में इलाज चल रहा था. उनके बारे में बताया गया है कि उनके हाथ पैर और सिर में गंभीर चोट आई है. पिछले कुछ दिनों से उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ. जिसे देखते हुए डॉक्टरों ने यह निर्णय लिया कि उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल भेजा जाए.
डॉक्टरों की सलाह के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर नेशनल शूटर विभूति प्रसाद को मेडिका अस्पताल से सीधे एयरपोर्ट ले जाया गया जहां पर एयर एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया