झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः हरी सब्जियां वितरण कर राष्ट्रीय पोषण माह मनाया, चलाया जा रहा जागरूकता अभियान - झारखंड में पोषण जागरूकता अभियान

राजधानी रांची में सुकुरहुट्टू दक्षिणी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2020 मनाया गया. इस अवसर पर गरीब परिवारों को हरी सब्जियां, फल, देसी मुर्गी के अंडे एवं खीर का वितरण हुआ.

पोषण माह
पोषण माह

By

Published : Sep 8, 2020, 3:52 PM IST

रांचीःसुकुरहुट्टू दक्षिणी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी संचालिकाओं द्वारा गांव के अत्यंत गरीब परिवारों एवं छोटे बच्चों के बीच हरी सब्जियां, फल, देसी मुर्गी के अंडे एवं खीर वितरण कर राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2020 जागरूकता अभियान के रूप में मनाया गया.

मुख्य अतिथि भाजपा नेता हरिनाथ साहू ने वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के लिए सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग को अति आवश्यक बताते हुए आंगनबाड़ी के माध्यम से चल रहे सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ लाभ उठाने का अनुरोध किया.

साथ ही उपस्थित आंगनबाड़ी संचालिका बहनों को भ्रष्टाचार मुक्त पारदर्शी व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई सुझाव दिए. उन्होंने गांव के गरीब परिवार के छोटे-छोटे बच्चों की शिक्षा एवं गर्भवती महिलाओं के स्वस्थ एवं पोषण के लिए मिल रहीं सरकारी सुविधाओं को घर-घर तक पहुंचाने का अनुरोध किया.

साथ ही प्रत्येक माह अलग-अलग मुहल्ला पर कैंप लगाकर योजनाओं की जानकारी एवं ग्रामीण जनता को जागरूक करने की लिए अभियान चलाने का भी निर्देश दिया.

हरिनाथ साहू द्वारा ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण भी किया गयाय कार्यक्रम में सुकुरहुटू दक्षिणी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य सुषमा देवी, शिक्षिका वनिता मेहता, आंगनबाड़ी संचालिका ललिता देवी, मालती देवी, सरिता देवी, रजनी देवी, शोभा देवी,मंजू देवी के अलावा सैकड़ों ग्रामीण एवं कई महिला संगठन के सहिया, धात्री माताएं एवं चालिका दीदियों ने कार्यक्रम में भाग लिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details