रांची: विश्व हिंदू परिषद की युवा शाखा बजरंग दल की दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक रांची के दिगंबर जैन भवन में रविवार छह अगस्त को समाप्त हुई. समापन सत्र में विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूर्ण हो गए हैं. इसको लेकर आने वाले एक वर्ष में विश्व हिंदू परिषद ने एक लाख गांव तक संगठन विस्तार करने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें-Ranchi News:बजरंग दल की राष्ट्रीय बैठक में पदाधिकारियों ने गो तस्करी और लव जिहाद पर जताई चिंता, रोकने के लिए बनायी गई कार्य योजना
नौ अगस्त को आदिवासी दिवस मनाने का जताया विरोध:इस मौके पर मिलिंद परांडे ने कहा कि नौ अगस्त को घोषित मूलनिवासी-आदिवासी दिवस यूरोप-अफ्रीका में ईसाइयों के द्वारा वहां के स्थानीय जनजातियों को प्रताड़ित कर लाखों की संख्या में हत्या की स्वीकृति देकर उन्हें याद करने के उद्देश्य से मनाया जाता है. भारत में जनजातीय समाज के भगवान बिरसा मुंडा सहित अनेकों क्रांतिकारी वीरों ने अपने धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष में अपना बलिदान दिया था. इसलिए मेरे अनुसार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के दिन ही जनजातीय गौरव दिवस मनाना उचित है. नौ अगस्त विदेशी परिकल्पना है, जो हमपर थोपी जा रही है, इससे बचना चाहिए.
मणिपुर हिंसा में हिंदूओं को किया जा रहा बदनाम: मणिपुर हिंसा के संदर्भ में मिलिंद परांडे ने कहा मणिपुर का संघर्ष हिंदू-ईसाई के बीच नहीं है, बल्कि मइती और कुकी जनजाति के बीच का संघर्ष है. ईसाइयों और लेफ्ट विचारधारा वाले लोगों ने इस पर विमर्श खड़ा कर हिंदू समाज को बदनाम करने की साजिश रच रहा है. उन्होंने कहा कि मणिपुर में आपसी मतभेद को भूलकर वहां शांति व्यवस्था अपनाना चाहिए. वहीं कार्यक्रम में बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष्य में ईसाइयत और मुस्लिम जेहादी मानसिकता का प्रतिकार करने के लिए समाज को संगठित होना ही एक मात्र विकल्प है.
आगामी कार्यक्रम की दी जानकारीःबजरंग दल कार्यकर्ताओं के द्वारा 30 सितंबर से 14 अक्टूबर तक देशभर में बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें देश के 300 स्थानों से प्रमुख यात्रा निकाली जाएगी और दो हजार से अधिक सभाएं होगी. उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश में एक लाख बजरंग दल संयोजक बनाने का लक्ष्य है. साथ ही 20 हजार साप्ताहिक मिलन केंद्र और 25 हजार बलोपासना केंद्र की शुरुआत की जाएगी. उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सदैव समाज की सेवा कार्य करता रहेगा. उन्होंने बताया कि पिछले माह में नौ हजार स्थानों पर श्मशान घाट की सफाई की गई, पौधरोपण किया गया और देश के सैकड़ों मंदिरों में प्रतिमा स्थापित की गईं.
बैठक में ये भी रहे मौजूद: समापन सत्र में केंद्रीय सहसंयोजक सूर्य नारायण राव, क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद पांडेय, क्षेत्र अध्यक्ष रामस्वरूप रुंगटा, क्षेत्र संयोजक जनमेजय कुमार, प्रांत कार्याध्यक्ष तिलक राज मंगलम, बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, बजरंग दल मिलन केंद्र प्रांत प्रमुख संजय चौबे, प्रांत विद्यार्थी प्रमुख अमित पासवान, समाजिक समरसता प्रांत प्रमुख मिथिलेश्वर मिश्र, समाजसेवी प्रिंस अजमानी, प्रचार-प्रसार प्रांत सह प्रमुख प्रकाश रंजन, विशेष संपर्क प्रांत प्रमुख अरविंद सिंह, बजरंग दल रांची महानगर सहसंयोजक अंकित सिंह और दीपक साहू, रांची सहित देश के सभी राज्यों के 76 बजरंग दल प्रांत संयोजक, सह संयोजक, सात क्षेत्र संयोजक सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे.