झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में शनिवार को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, झालसा ने तैयारी की पूरी - National Lok Adalat

पूरे देश में नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी के आदेश से शनिवार 10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जा रही है. उसी आदेश के आलोक में झारखंड हाई कोर्ट सहित झारखंड के सभी जिलों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन कुछ जिलों में यह आयोजन 9 मई को किया जाएगा.

National Lok Adalat will be held in Jharkhand on Saturday
झारखंड में शनिवार को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

By

Published : Apr 9, 2021, 10:33 PM IST

रांची: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के आदेश से पूरे देश में शनिवार 10 अप्रैल को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जा रही है. उसी आदेश के आलोक में झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश से झारखंड हाई कोर्ट सहित सभी जिलों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन कुछ जिलों में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए आयोजन 9 मई को किया जाएगा. राज्य के विभिन्न न्यायालयों से मध्यस्था के लिए भेजे गए मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखा गया है और उसी पर शनिवार को दोनों पक्षों की उपस्थिति में सुनवाई होगी.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-झारखंड से डायन प्रथा खत्म करने को लेकर पंचायत स्तर पर करना होगा काम, बनाने होंगे लीगल क्लीनिक: जस्टिस डॉ रवि रंजन

अधिक संख्या मेंसुनवाई के लिए बेंच का गठन
झालसा के सदस्य सचिव मोहम्मद शाकिर ने बताया कि नालसा के आदेश से झालसा के सहयोग से झारखंड हाई कोर्ट सहित राज्य के सभी जिलों में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. यह लोक अदालत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. जिन जिलों में कोरोना संक्रमण अधिक है, वहां 9 मई को लोक अदालत लगाई जाएगी. लोक अदालत के लिए झालसा और डालसा लगभग 2 महीने से तैयारी कर रहे हैं. अधिक से अधिक केसों के निष्पादन करने के लिए बेंच का गठन किया गया है. जिस जिले में जितने मामले हैं, वहां उतनी अधिक संख्या में सुनवाई के लिए बेंच का गठन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details