झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, अधिक से अधिक लंबित मामलों के निष्पादन का लक्ष्य - ETV Jharkhand

कोर्ट में लंबित मामलों की संख्या कम करने उद्देश्य से 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन रांची व्यवहार न्यायालय में किया जा रहा है. इसमें कई मामलों का निपटारा किया जाएगा.

Ranchi Civil Court
Ranchi Civil Court

By

Published : Apr 25, 2022, 8:04 AM IST

रांची: नालसा और झालसा के निर्देश पर 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य लंबित मामलों की संख्या कम करना है. इसे लेकर रांची जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से तैयारी की जा रही है. राज्य के सिविल कोर्ट में बड़ी संख्या में मामले लंबित हैं. लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन करने का लक्ष्य रखा गया है.


रांची व्यवहार न्यायालय में आयोजन:राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन रांची व्यवहार न्यायालय में किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिस किसी पक्षकार के मामले न्यायालय में लंबित है वे अपने मामलों का निपटारा करा सकते हैं. इस आयोजन में बैंकिंग, इंश्योरेंस, ट्रैफिक चालान और पारिवारिक मामले के अलावा सुलहनिए प्रकृति और कंपाउंडेबल मामले की सुनवाई की जाएगी.

जानकारी देते डालसा सचिव

इन मामलों का होगा निपटारा:झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर राष्ट्रीय लोक अदालत फिजिकल का आयोजन किया जा रहा है. लोक अदालत में विभिन्न मामलों का निष्पादन किया जाएगा. इसमें उत्पाद, चेक बाउंस, वन विभाग, बिजली बिल बकाया, ट्रैफिक चालान, भूमि अधिग्रहण, मोटरयान, वैवाहिक और श्रम से संबंधित मामले शामिल हैं. यह आयोजन पक्षकारों के लिए कई मायनों में खास होता है. राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए निपटारा का फैसला खुद पक्षकार करते हैं. जिसकी भविष्य में कोई अपील नहीं होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details