रांचीः लोक अदालत सस्ता, सुलभ और त्वरित न्याय का माध्यम बनता जा रहा है और शायद यही वजह है कि समय-समय पर जब भी लोक अदालत का आयोजन होता है. इसी के तहत झारखंड हाई कोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एचसी मिश्रा ने राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया.
रांची सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान वादों के निपटारे के साथ-साथ मिनी इंपावरमेंट कैंप लगाकर लोगों के बीच सरकारी योजनाओं की जानकारी और उसके लाभ पहुंचाए गए. वहीं, लोक अदालत के दौरान 8 स्कूली बच्चियों को साइकिल, पांच दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और डीएलएसए के वॉलिंटियर्स को टेबलेट बांटा गया.