रांची:झारखंड बिहार समेत देश के कई राज्यों में भाकपा माओवादी संगठन को विस्तार देने और देश के खिलाफ साजिश रचने से जुड़े केस में एनआईए ने बिहार-झारखंड सहित देशभर में 14 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है. छापेमारी के दौरान माओवादी संगठन से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज, माओवादी साहित्य, पत्र, डिजिटल साक्ष्य, मोबाइल और सीडी बरामद किए गए है.
NIA Raid in Jharkhand Bihar: झारखंड के 8 सहित भारत में 14 ठिकानों पर NIA की रेड, आतंक के मॉड्यूल पर किया प्रहार - Ranchi nEWS
एनआईए की टीम ने बिहार झारखंड सहित देशभर के 14 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की है इसमें झारखंड के आठ ठिकाने शामिल हैं. मंगलवार को सुबह में बोकारो जिले में मंजदूर संगठन समिति के सदस्यों के घरों पर टीम ने रेड डाली थी.
ये भी पढ़ें:बोकारो में एनआईए की छापेमारी खत्म, इन दस्तावेजों के साथ टीम लौटी रांची
झारखंड में कहां हुई रेड:झारखंड में रांची, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, रामगढ़ जबकि बिहार में गया, औरंगाबाद और खगड़िया के छह ठिकानों पर एक साथ एनआईए ने दबिश दी. छापेमारी के दौरान मजदूर संगठन समिति और विस्थापन विरोधी जनविकास आंदोलन से जुड़े बैंक खातों को भी सील किया गया है. एनआईए अधिकारियों के मुताबिक भाकपा माओवादी खुद को मजबूत करने में जुटे हैं. ऐसे में संगठन के पोलित ब्यूरो, सेंट्रल कमिटी मेंबर्स के करीबियों, ओवरग्राउंड वर्कर्स और उनके सहयोगियों के यहां छापेमारी की गई है. झारखंड में विस्थापन विरोधी जन विकास आंदोलन और मजदूर संगठन समिति से जुड़े आठ ठिकानों पर छापेमारी हुई.
क्या है पूरा मामला:देश भर में माओवादी संगठन को विस्तार देने के मामले में एनआईए ने 25 अप्रैल 22 को एफआईआर दर्ज की थी. देश विरोधी गतिविधियों के आरोप में नांबला केशव राव, मुप्पल लक्ष्मण राव, मालोजुला लक्ष्मण राव, कटकम सुदर्शन, गजराला रवि, मॉडम बालाकृष्णन, सब्यसाची गोस्वामी, प्रशांत बॉस, मिसिर बेसरा, विवेक, अनल दा, प्रमोद मिश्रा, समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह में बोकारो जिले में मजदूर संगठन समिति के केंद्रीय महासचिव बच्चा सिंह के यहां छाप पड़ा था.