झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मजदूर विरोधी कानून को वापस लेने के लिए इंटक करेगी बाध्य, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया निर्णय - मजदूर विरोधी कानून

रांची में इंटक के दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें मोदी सरकार को घेरना की रणनीति बनाई गई. बैठक में गुरुवार को जनरल काउंसिल में जिन मुद्दों को उठाया जाएगा, उसपर भी चर्चा की गई.

National executive meeting of INTUC held in ranchi
इंटक की बैठक

By

Published : Dec 16, 2020, 7:34 PM IST

रांची: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के दो दिवसीय अधिवेशन के पहले दिन बुधवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि मोदी सरकार जो भी मजदूर विरोधी कानून लाई है, इंटक उसे वापस लेने पर बाध्य करेगी. बैठक में गुरुवार को जनरल काउंसिल में जिन मुद्दों को उठाया जाएगा, उसपर भी चर्चा की गई. इसके तहत 17 मुद्दों को चुना गया है. इस मौके पर इंटक के राष्ट्रीय महासचिव केके तिवारी पांडे, प्रदीप शर्मा, प्रदीप सिंह, दीपक ओझा, कन्हैया चौबे, सुशील कुमार चौबे और जनरल काउंसिल के सदस्य उपस्थित रहे.

इसे भी पढे़ं:शिक्षण संस्थानों में 10वीं और उससे ऊपर की कक्षाओं में आज से हो सकेगी पढ़ाई, सरकार का बड़ा फैसला


इंटक चुनेगी राष्ट्रीय अध्यक्ष
इंटक के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी ने बताया कि कुछ नए मुद्दों के साथ पुरानी कमेटी भंग कर दी गई, जो नई कार्यकारिणी बनेगी वो प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखेगी, जिसमें मजदूरों के मुद्दे होंगे. उन्होंने बताया कि दो दिवसीय अधिवेशन के दूसरे दिन चुनाव की प्रक्रिया चलेगी, जिसमें इंटक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details