झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्टूडेंट को खिलाई एल्बेंडाजोल की गोली

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रांची के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव प्लस टू स्कूल में कृमि मुक्ति दिवस अभियान की शुरुआत (National Deworming Day Campaign Begins) की. साथ ही कई सलाह भी दी.

National Deworming Day begins Health Minister Banna Gupta fed albendazole tablet to child in ranchi
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत

By

Published : Oct 17, 2022, 8:01 PM IST

रांचीःझारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राजधानी के ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव प्लस टू स्कूल में कृमि मुक्ति दिवस अभियान की शुरुआत की (National Deworming Day Campaign Begins). राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिला कर राज्यस्तरीय कार्यक्रम की शुरुआत की.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाया गया एल्बेंडाजोल, जागरूकता को लेकर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि स्कूली शिक्षक अपनी उपस्थिति में बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाएं. उन्होंने इस दौरान बच्चों को भी समझाया. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि किसी को खुश करने के लिए नहीं बल्कि स्वयं के फायदे के लिए यह गोली खाएं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम हर बच्चे के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं, क्योंकि बच्चे ही देश के भविष्य हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम कालाजार उन्मूलन के करीब हैं. कृमि की दवा की सभी खुराक खाने के बाद बहुत हद तक कुपोषण और अन्य बीमारियों की रोकथाम कर पाएंगे.


स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आमजनों से आह्वान किया कि कोविड- 19 अनुकूल व्यवहारों का पालन करते हुए सभी बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि नियंत्रण की दवाई (एल्बेंडाजोल) जरूर खिलाएं. यह दवा सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर निःशुल्क खिलाई जाएगी, जो बच्चे छूट जाएं, उन्हें बाद में भी दवाई खिलाई जा सकती है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कई सलाह भी दी.

स्वास्थ्य मंत्री की सलाह


• अपने हाथ साबुन से धोयें (विशेषकर खाने से पहले और शौच जाने के बाद साबुन से हाथ जरूर धोएं)
• आस पास सफाई रखें
• खुले में शौच न करें
• जूते/चप्पल पहनें
• हमेशा साफ पानी पीयें
• नाखून साफ और छोटे रखें
• खाने को ढंक कर रखें
• फल और सब्जियां साफ पानी से धोयें


राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के साथ निजी विद्यालय के बच्चों को भी एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कीड़ा बच्चों की पेट आंत और अन्य हिस्सों को प्रभावित करता है. खाना खाने के बाद भी उनके शरीर का विकास नहीं हो पाता है, ऐसे में यह दवा उन कीड़ों को समाप्त करती है. 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को यह गोली निःशुल्क खिलाई जाती है लेकिन यह गोली बड़ों को भी खानी चाहिए.

कार्यक्रम में डॉ. आरएन शर्मा ने कहा कि कृमि संक्रमण एक वैश्विक समस्या है. प्री स्कूल ग्रुप और स्कूल ग्रुप चिल्ड्रन को ज्यादा प्रभावित करता है. कृमि से संक्रमितों को एनीमिया की आशंका ज्यादा होती है. इसलिए समय समय पर एल्बेंडाजोल की गोली सभी बच्चों को अवश्य खानी चाहिए. इस मौके पर रांची के सिविल सर्जन डॉ. विनोद कुमार, आईईसी सेल के प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार सिंह सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details