रांची: राजधानी में यूजीसी और एमएचआरडी के दिशानिर्देशों के अनुसार, नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ने पिछले सेमेस्टर के कुल अंकों के 70% और मिड-टर्म अंकों के 30% को ध्यान में रखते हुए बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन और अन्य सभी पाठ्यक्रमों का परिणाम घोषित किया है. झारखंड के लिए यह गर्व की बात है कि इंस्टीट्यूट ऑफ होटल प्रबंधन संस्थान केट्ररिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड नुट्रिशन, रांची जिसने पिछले साल जुलाई 2019 में अपना पहला सत्र शुरू किया था, परिणामों में शानदार प्रदर्शन के साथ अपनी छाप छोड़ी है. सभी छात्र ने अच्छे अंकों के साथ परीक्षा में सफलता हासिल की है. अभिषेक कुमार सिंह जो B.Sc. H & HA के छात्र हैं, उन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान, द्वितीय सेमेस्टर में उपस्थित कुल 8028 परीक्षार्थीयों में ऑल इंडिया रैंक 53 रही. दीपांशु कुमार जो डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन के छात्र हैं, डिप्लोमा परीक्षा के लिए उपस्थित कुल 1928 परीक्षार्थीयों में से ऑल इंडिया रैंक 51वीं हासिल की है.
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ने जारी किया रिजल्ट, IHM रांची ने किया शानदार प्रदर्शन - आईएचएम रांची के छात्रों ने रिजल्ट में शानदार प्रदर्शन किया
नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ने बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन और अन्य सभी पाठ्यक्रमों का परिणाम घोषित किया है. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल प्रबंधन संस्थान केट्ररिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड नुट्रिशन, रांची ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
ये भी पढ़ें: 3 बहनों की डोभा में डूबने से मौत, परिजनों की चीत्कार से दहला पूरा गांव
इस उपलब्धि को प्राप्त करने में संस्थान के प्राचार्य डॉ. भूपेश कुमार की दूरदर्शिता, पर्यटन विभाग, झारखंड सरकार के सभी कर्मचारियों और प्राधिकारियों के समर्थन और संस्थान के शिक्षकगण और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत थी. IHM रांची की टीम "क्रिएटिंग हॉस्पिटैलिटी लीडर्स" के विजन और मिशन को प्राप्त करने की सही दिशा पर अग्रसर हैं. डॉ. भूपेश कुमार ने आश्वस्त किया कि निकट भविष्य में पूरे देश में होटल प्रबंधन शिक्षा में इस संस्थान को नंबर-1 बनाने के लिए संस्थान की टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी. इसके अलावा, नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट द्वारा हाल की अधिसूचना के अनुसार, 3 वर्षीय B.Sc. इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) अगस्त 2020 के अंतिम सप्ताह में आयोजित किए जाने की संभावना है.