झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय महिला आयोग ने दुमका सामूहिक दुष्कर्म मामले में लिया संज्ञान, DGP को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग - दुमका सामुहिक दुष्कर्म मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया

झारखंड के दुमका जिले में हुए 35 वर्षीय महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म की घटना में एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया है. इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है. जिसके बाद से दुमका पुलिस मामले को लेकर एक्टिव हो गई है.

दुमका सामूहिक कुकर्म कांड
राष्ट्रीय महिला आयोग

By

Published : Dec 10, 2020, 3:04 PM IST

रांची:दुमका में 5 बच्चों की मां से हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है. इसे लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में महिला आयोग ने झारखंड डीजीपी को एक पत्र भी लिखकर एक समय सीमा के अंदर जांच करने की मांग की है.

राष्ट्रीय महिला आयोग का ट्वीट

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर मामले की जांच गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार समय पर पूरा करने को कहा है, साथ ही पूरे मामले में विस्तृत कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की गई है. इसे लेकर आयोग ने पत्र की एक प्रति दुमका एसपी को भी भेजी है. राष्ट्रीय महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद दुमका पुलिस रेस है. मामले में आरोपित सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए जुटी है.

इसे भी पढे़ं- लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई कल, आरजेडी परिवार में फिर जगी उम्मीद

क्या है मामला

बीते मंगलवार की शाम अपने पति के साथ घर लौट रही एक 35 वर्षीय महिला के साथ 17 युवकों ने सामुहिक दुष्कर्म किया था. इस दौरान बदमाशों ने महिला के पति को बंधक बनाकर उसके सामने ही इस हैवानियत को अंजाम दिया था. जिसके बाद पीड़ित दंपत्ती ने मामले की शिकायत बुधवार को मुफस्सिल थाना में दर्ज कराई. जिसके बाद मामला प्रकाश में आया. इधर सामुहिक दुष्कर्म का पता चलने पर संथाल परगना के डीआइजी सुदर्शन मंडल और एसपी अंबर लकड़ा पूरी टीम के साथ कार्रवाई में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details