झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में आयोजित होगा भारतीय महिला फुटबॉल टीम का नेशनल कैंप, सीएम ने दी सहमति - Sports authority

भारतीय महिला फुटबॉल टीम के राष्ट्रीय कैंप का आयोजन झारखंड में होगा. खेल प्राधिकरण ने इस बात की जानकारी दी है. सीएम हेमंत सोरेन ने इसे लेकर अपनी सहमति दे दी है.

national camp will be organized in Jharkhand
ग्राउंड

By

Published : Jan 17, 2021, 10:08 AM IST

रांची: भारतीय महिला फुटबॉल की दो टीमों का राष्ट्रीय कैंप का आयोजन झारखंड में किया जाएगा. इसके लिए जमशेदपुर में कैंप लगाने की सहमति बनी है. खेल प्राधिकरण ने इस बात की जानकारी दी है. रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में कैंप आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर मुख्यमंत्री अपने स्तर पर इसे लेकर अधिकारियों के साथ बातचीत भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- राजस्थान: तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी, 8 की मौत

24 से 26 जनवरी के बीच शुरू होगा आयोजन
खेल प्राधिकरण के निदेशक ने जानकारी देते हुए कहा कि अंडर-17 और दो ग्रुप के भारतीय महिला फुटबॉल की दो टीमों का राष्ट्रीय कैंप का आयोजन जमशेदपुर में होगा. रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में भी इसे लेकर तैयारियां की जा रही है. जरूरत पड़ने पर इस स्टेडियम को भी उपयोग में लाया जाएगा. सीएम हेमंत सोरेन की पहल पर कैंप लगाने पर सहमति बनी है. कैंप 24 से 26 जनवरी के बीच शुरू की जाएगी.

अंडर-17 के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम
फीफा वर्ल्ड कप के लिए भारतीय अंडर-17 टीम तैयार हो रही है और इस बार राष्ट्रीय कैंप झारखंड में फीफा वर्ल्ड कप अंडर-17 के लिए भारतीय महिला फुटबॉल टीम का चयन किया जा रहा है. इसमें झारखंड के भी कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details