रांची:राष्ट्रीय कला उत्सव (National Arts Festival) को लेकर राज्य में तैयारियां जोरों पर चल रही है. कोरोना के कारण इस साल भी राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देश के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के लिए एक निर्देश जारी किया है.
इसे भी पढे़ं:ठंडे बस्ते में कॉलेजों से प्लस-2 स्कूलों को अलग करने की योजना, उलझन में विभाग
कोरोना महामारी के कारण इस साल राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से इसे लेकर एक निर्देश जारी किया गया है. निर्देश के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के लिए एक आदेश जारी कर दिया है. जिसके तहत कहा गया है कि कला उत्सव का आयोजन स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार और एनसीईआरटी के तत्वाधान में होगा. जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.
30 अक्टूबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता