झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन होगा राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन, राज्य शिक्षा परियोजना परिषद ने शुरू की तैयारी - रांची समाचार

राष्ट्रीय कला उत्सव (National Arts Festival) को लेकर राज्य में तैयारियां जोरों पर चल रही है. कोरोना के कारण इस साल भी राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन ऑनलाइन मोड में ही होगा. केंद्र सरकार के निर्देश के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के लिए एक निर्देश जारी किया है.

ETV Bharat
राष्ट्रीय कला उत्सव की तैयारी

By

Published : Sep 28, 2021, 5:02 PM IST

रांची:राष्ट्रीय कला उत्सव (National Arts Festival) को लेकर राज्य में तैयारियां जोरों पर चल रही है. कोरोना के कारण इस साल भी राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन ऑनलाइन मोड में किया जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देश के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के लिए एक निर्देश जारी किया है.

इसे भी पढे़ं:ठंडे बस्ते में कॉलेजों से प्लस-2 स्कूलों को अलग करने की योजना, उलझन में विभाग

कोरोना महामारी के कारण इस साल राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन ऑनलाइन किया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से इसे लेकर एक निर्देश जारी किया गया है. निर्देश के तहत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों के लिए एक आदेश जारी कर दिया है. जिसके तहत कहा गया है कि कला उत्सव का आयोजन स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग भारत सरकार और एनसीईआरटी के तत्वाधान में होगा. जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी. प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे.

30 अक्टूबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता

जिला स्तरीय प्रतियोगिता 30 अक्टूबर तक आयोजित होगी. इसे लेकर जिला स्तर पर चार सदस्यीय निर्णायक मंडली का गठन करने का निर्देश भी जारी किया गया है. निर्णायक मंडली की ओर से जिला स्तर पर अट्ठारह आवेदकों का चयन किया जाएगा. चयनित प्रतिभागियों का नाम 16 नवंबर तक राज्य कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारियों को दिया गया है. प्रतिभागियों को सभी जिला में पुरस्कृत किया जाएगा. विजय प्रतिभागियों की ऑनलाइन प्रस्तुति 22 से 26 नवंबर तक होगी. राज्य स्तर पर चयनित प्रतिभागी राष्ट्रीय कला उत्सव में हिस्सा लेंगे. राष्ट्रीय कला उत्सव का आयोजन जनवरी 2022 में होने की संभावना है और इसे लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है.



इसे भी पढे़ं: 1 अक्टूबर से बदलेंगे ये नियम, चेकबुक संबंधित रूल्स से लेकर सैलरी पर पड़ेगा असर



इस प्रतियोगिता का होगा आयोजन

शास्त्रीय संगीत, पारंपरिक लोक संगीत में गायन और वादन होगा. नृत्य शास्त्रीय, नृत्य पारंपरिक, लोकनृत्य के तहत आयोजित की जाएगी. चित्रकला और प्रिंट मूर्तिकला का प्रतियोगिता भी आयोजित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details