झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बाल सुधार गृह में नशे की खेप पहुंचाने की मिली थी जिम्मेदारी, पहुंचा सीखचों के पीछे - बाल सुधार गृह में नशे की खेप प

रांची के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में नशे की खेप पहुंचाने पहुंचे एक व्यक्ति को मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

narcotics case in Ranchi Doomardaga Bal sudhar grih
बाल सुधार गृह में नशे की खेप पहुंचाने की मिली थी जिम्मेदारी, पहुंचा सीखचों के पीछे

By

Published : Oct 30, 2021, 1:49 PM IST

रांचीः रांची के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में नशे की खेप पहुंचाने पहुंचे एक व्यक्ति को मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा. पकड़े गए व्यक्ति के पास से गांजा, नशीला टेबलेट, खैनी, मोबाइल और गुटखा बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें-घर में पनाह लेने वाली महिलाएं बच्चा लेकर हुईं फरार, मॉब लिचिंग से बाल-बाल बचीं दोनों आरोपी

क्या है पूरा मामला

बाल सुधार गृह में 105 से अधिक बाल कैदी हैं, जिनमें से कई नशे के आदी हैं. नशे की आपूर्ति के लिए कुछ लोग चोरी-छिपे छोटे-छोटे पैकेट्स बनाकर जेल के अंदर की चारदीवारी से फेंक देते हैं जिसके बाद बाल कैदी उसका प्रयोग करते हैं. शनिवार को स्कूटी पर सवार एक व्यक्ति बाल सुधार गृह के आसपास घूम रहा था. इस दौरान मौके पर मौजूद सैप के जवानों को उस पर शक हो गया, जब उसे सैप के जवानों ने रोका तो वह भागने लगा जिसके बाद उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया.

स्कूटी से बरामद हुई नशीले पदार्थों से भरी छोटी-छोटी पोटली

पकड़े गए व्यक्ति की पहचान खेल गांव के रहने वाले साहिल सिंह के रूप में की गई है. तलाशी के दौरान साहिल की स्कूटी से कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुईं हैं, जिनमें गांजा,नशीला टेबलेट, गुटखा और मोबाइल शामिल हैं. सैप के जवानों की ओर से पकड़े गए साहिल को सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस की टीम ने साहिल की स्कूटी जब्त कर ली है.

गृह में नशे की खेप पहुंचाने की मिली थी जिम्मेदारी, पहुंचा सीखचों के पीछे
मांग के अनुसार होता था सप्लाईपूछताछ में साहिल ने बताया है कि वह बाल सुधार गृह में नशे के सामान की सप्लाई किया करता है. वह छोटे-छोटे पैक बनाकर दीवार के किनारे खड़ा होकर उन्हें अंदर फेंक देता है ,जिन्हें पैकेट लेना होता है वह पहले से ही वहां खड़े होते हैं. पूरे मामले को लेकर बाल सुधार गृह प्रशासन की तरफ से भी जांच की जा रही है कि आखिर किस बालक ने नशे के समान मंगवाए थे और जो सामान सुधार गृह में आता है उनका भुगतान कैसे होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details