झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः RPF नन्हे फरिश्ते टीम का सराहनीय काम, सिमडेगा की कुल 6 नाबालिग लड़कियां रेस्क्यू - रांची में 6 नाबालिग लड़कियां रेस्क्यू

रांची के आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम लगातार बेहतर काम कर रही है. इसी क्रम में राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाई जा रही सिमडेगा की तीन लड़कियों को बरामद कर लिया गया है. वहीं, लड़कियों के साथ जा रहे तीन युवकों को भी हिरासत में लिया गया है. टीम ने अब तक सिमडेगा की कुल 6 लड़कियों को बरामद किया है.

nanhe farishtey team rescues 6 minor girls
रांची रेलवे स्टेशन

By

Published : Oct 12, 2020, 11:12 AM IST

रांचीः आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम इन दिनों बेहतर काम कर रही है. मानव तस्करी से जुड़े मामलों पर शक होने पर संबंधित लोगों से पूछताछ हो रही है और त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है. सिमडेगा एसपी की सूचना पर नन्हे फरिश्ते टीम ने रांची पुलिस के साथ मिलकर 3 नाबालिग लड़कियों रांची रेलवे स्टेशन से बरामद किया है. अभी तक सिमडेगा की कुल 6 लड़कियों को बरामद किया जा चुका है.

3 नाबालिग लड़की राजधानी एक्सप्रेस से बरामद
रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत आरपीएफ की नन्हे फरिश्ते टीम लगातार बेहतर काम कर रही है. इसी कड़ी में रोजाना इक्के-दुक्के ट्रेन में सफर कर रही नाबालिग लड़कियों को चिन्हित किया जा रहा है और संदिग्ध पाए जाने पर चाइल्ड लाइन के हवाले किया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली ले जाई जा रही सिमडेगा की तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद कर लिया गया. वहीं, जीआरपी इंचार्ज की मदद से सिमडेगा की अन्य तीन लड़कियों को रांची रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया है. आरपीएफ की टीम नन्हे फरिस्ते ने नाबालिग लड़कियों को चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया. लड़कियों को यह पता नहीं था कि उन्हें कहां ले जाया रहा था. लड़कियों के साथ जा रहे तीन युवकों को भी हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-बीएयू में पीजी थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू, 58 परीक्षार्थी हुए शामिल

तमिलनाडु से 22 लड़कियों को लाया गया
वहीं, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की मदद से तमिलनाडु के कन्याकुमारी एक कंपनी में कार्यरत 22 लड़कियों को झारखंड सकुशल पहुंचा दिया गया है. राजधानी एक्सप्रेस से यह लड़कियां झारखंड लौटी है. तमिलनाडु में लॉकडाउन का फायदा उठाकर झारखंड की 22 लड़कियों से जबरन सिलाई और कटाई का काम करवाया जा रहा था. उन्हें झारखंड वापस लौटने नहीं दिया जा रहा था. मामले को लेकर संबंधित विभाग को जानकारी मिली और विभागीय मंत्री ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के रास्ते इन लड़कियों को झारखंड तक पहुंचाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details