झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल्ली जा रही थी नाबालिग, नन्हे फरिश्ते टीम ने चाइल्डलाइन को सौंपा - रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान

आरपीएफ के नन्हे फरिश्ते की टीम ने उप निरीक्षक सुनीता तिर्की के नेतृत्व में रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया से एक नाबालिग लड़की को घूमते पकड़ा.टीम ने गुमला की इस लड़की को रांची चाइल्डलाइन को सौंप दिया है.

nanhe farishte team handed over minor to Childline
नन्हे फरिश्ते टीम ने चाइल्डलाइन को सौंपा

By

Published : Jan 14, 2021, 12:49 AM IST

रांचीःआरपीएफ के नन्हे फरिश्ते की टीम ने उप निरीक्षक सुनीता तिर्की के नेतृत्व में रांची रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान के दौरान सर्कुलेटिंग एरिया से एक नाबालिग लड़की को घूमते पकड़ा. पूछताछ में पता चला लड़की घरेलू काम करने के लिए दिल्ली जा रही थी. इस पर टीम ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी के दलबदल मामले में हाई कोर्ट में सुनवाई, कोर्ट ने स्पीकर से कहा- दें शपथ पत्र

इन दिनों लगातार नन्हे फरिश्ते की टीम की ओर से रांची रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बाल श्रम से जुड़े मामले भी सामने आ रहे हैं. नन्हे फरिश्ते टीम ऐसे बच्चों को रेलवे स्टेशनों पर पकड़ने के बाद चाइल्डलाइन को सौंप रही है. अब रांची रेलवे स्टेशन पर नन्हे फरिश्ते टीम ने चेकिंग के दौरान एक नाबालिग लड़की को घूमते हुए देखा. जब उससे पूछताछ की गई तो पता चला घरेलू काम करने के लिए वह दिल्ली जा रही थी. लड़की गुमला जिले की रहने वाली थी. इसके बाद टीम ने उसे रांची चाइल्ड लाइन को सौंप दिया और अभिभावकों को भी इसकी जानकारी दे दी. आगे की कार्रवाई के लिए रांची चाइल्ड लाइन पूछताछ में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details