रांची:प्रदेश में सत्तारूढ़ बीजेपी के आगामी विधानसभा चुनाव में 65 प्लस सीट के लक्ष्य को लेकर एक तरफ जहां पार्टी में नई जॉइनिंग का दौर जारी है. वहीं दूसरी तरफ अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के सहारे पार्टी राज्य में अपनी बढ़त बढ़ा रही है. पार्टी की इस योजना के मद्देनजर ईटीवी भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बनी नमो सेना इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष केडी सिंह से एक मुलाकात कर उनके योजनाओं के बारे में जानने की पहल की है.
नमो सेना इंडिया जाएगी गांव-गांव
बता दें कि नमो सेना इंडिया एक ऐसी प्लेटफॉर्म है जिसके सहारे बीजेपी की योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. इस प्लेटफॉर्म के सहारे ग्रामीण इलाकों में घर-घर जाकर लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूक किया जा रहा है. 2016 से देश में रजिस्टर्ड नमो सेना इंडिया सरकारी योजनाओं की पहुंच दूर-दूर तक बनाने का प्रयास कर रही है. नमो सेना इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष केडी सिंह का दावा है कि डिजिटलाइजेशन को लेकर हो रही लोगों की परेशानी को हल करने में नमो सेना काफी कारगर साबित हो रही है.