रांचीः राजधानी के नामकुम विधायक राजेश कश्यप ने प्रखंड स्तरीय ब्लॉक के प्रखंड विकास पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, नर्स सहित ब्लॉक के सभी कर्मचारियों के साथ बैठक की. दरअसल, पिछले दिनों ग्रामीणों ने विधायक राजेश कश्यप को बताया था कि नामकुम ब्लॉक में किसी भी काम को लेकर डेली दौड़ना पड़ता है. इसी को लेकर विधायक ने सभी सरकारी कर्मचारियों के साथ बैठक की.
ग्रामीण क्षेत्रों में कई योजनाएं संचालित
सरकार की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए कई योजनाओं को अभी सुचारू रूप से चलाने का निर्णय लिया गया है, जिसको लेकर भी विधायक ने सभी सरकारी कर्मचारियों से वार्ता की. वहीं, बैठक में योजना को किस तरह से धरातल पर लाया जाए, इसको लेकर सभी विकास पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई.