रांची: राज्यसभा चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष की ओर से कैंडिडेट के नाम की घोषणा हो चुकी है. हालांकि गठबंधन की ओर से दूसरे कैंडिडेट की भी घोषणा हो सकती है. इसको लेकर विपक्ष ने गुरुवार को सीधे तौर पर कहा है कि अगर तीसरा कैंडिडेट आता है, तो हॉर्स ट्रेडिंग के नाम पर एक बार फिर झारखंड बदनाम होगा.
राज्यसभा चुनाव में तीसरे कैंडिडेट के नाम की घोषणा को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है. गठबंधन की ओर से दूसरे कैंडिडेट की घोषणा हो सकती है. जिसको लेकर विपक्ष हमलावर नजर आ रही है. बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने कहा है कि अगर तीसरे कैंडिडेट को उतारा जाएगा, तो कहीं न कहीं एक बार फिर हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा है कि उनके पास पर्याप्त आंकड़े हैं और जीत निश्चित है.