झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनाव में तीसरा कैंडिडेट आया तो होगी हॉर्स ट्रेडिंग, पक्ष और विपक्ष ने किया जीत का दावा - Rajya Sabha elections

राज्यसभा चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष की ओर से नामों की घोषण हो गई है. ऐसे में दोनों ही पार्टियों ने जीत का दावा किया है. बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर तीसरा कैंडिडेट आता है तो झारखंड एक बार फिर हॉर्स ट्रेडिंग के नाम से बदनाम होगा.

Rajya Sabha elections in ranchi
राज्यसभा चुनाव को लेकर जीत का दावा

By

Published : Mar 12, 2020, 4:39 PM IST

रांची: राज्यसभा चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष की ओर से कैंडिडेट के नाम की घोषणा हो चुकी है. हालांकि गठबंधन की ओर से दूसरे कैंडिडेट की भी घोषणा हो सकती है. इसको लेकर विपक्ष ने गुरुवार को सीधे तौर पर कहा है कि अगर तीसरा कैंडिडेट आता है, तो हॉर्स ट्रेडिंग के नाम पर एक बार फिर झारखंड बदनाम होगा.

राज्यसभा चुनाव में जीत का दावा

राज्यसभा चुनाव में तीसरे कैंडिडेट के नाम की घोषणा को लेकर पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है. गठबंधन की ओर से दूसरे कैंडिडेट की घोषणा हो सकती है. जिसको लेकर विपक्ष हमलावर नजर आ रही है. बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने कहा है कि अगर तीसरे कैंडिडेट को उतारा जाएगा, तो कहीं न कहीं एक बार फिर हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा है कि उनके पास पर्याप्त आंकड़े हैं और जीत निश्चित है.

ये भी पढ़ें-डीवीसी कमांड एरिया में बिजली संकट पर पक्ष-विपक्ष ने उठाई आवाज, सरकार ने दिया आश्वासन

वहीं, कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने गठबंधन की ओर से दूसरे कैंडिडेट के उतारे जाने की बात कहते हुए कहा है कि किसी भी हाल में बीजेपी नहीं जीत पाएगी. उनका कैंडिडेट कमजोर है. वहीं उन्होंने बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के राज्यसभा चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वो झूठे व्यक्ति हैं. उनकी कोई नीति सिद्धांत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details