झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Ramgarh By-Election: प्रदेश प्रभारी के साथ चर्चा के बाद शीघ्र होगी कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा, एनडीए उम्मीदवार भी नहीं किया नामांकन

रामगढ़ उपचुनाव की नामांकन प्रक्रिया 31 जनवरी से शुरू है. लेकिन अब तक यूपीए और एनडीए की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है.

Ramgarh by election
प्रदेश प्रभारी के साथ चर्चा के बाद शीघ्र होगी कांग्रेस प्रत्याशी के नाम की घोषणा

By

Published : Feb 2, 2023, 7:42 AM IST

क्या कहते हैं झारखंड कांग्रेस प्रवक्ता

रांचीः 31 जनवरी से रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. लेकिन नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दो दिन बाद भी एनडीए और यूपीए की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. हालांकि, संभावना है कि कांग्रेस और एनडीए शीघ्र ही प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करेंगी.

यह भी पढ़ेंःRamgarh By-Election: उपचुनाव लड़ने के मूड में है लोजपा, क्या फैसला लेंगे चिराग

कांग्रेस विधायक ममता देवी के गोला गोलीकांड में सजायाफ्ता होने के बाद रामगढ़ विधानसभा सीट खाली हो गई है. इस सीट पर एनडीए की ओर से आजसू और यूपीए की ओर से कांग्रेस को उम्मीदवार देना है. लेकिन दोनों ही दल ने अभी तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. दोनों दलों के नेता की ओर से एक दो दिनों में उम्मीदवार के नाम की घोषणा की बात कही जा रही है.

झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में था. इससे प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेता श्रीनगर गए थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और सुबोधकांत सहाय दिल्ली गए हैं. तीनों नेता प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे के साथ बैठक कर रामगढ़ उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी के नाम तय करेंगे. इसके बाद नाम की घोषणा की जाएगी.

राकेश सिन्हा ने बताया कि एक दो दिन में उम्मीदवार के नाम की घोषणा हो जाएगी. उन्होंने कहा कि रामगढ़ के कई कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी दावेदारी जताई है. लेकिन किसने कांग्रेस को कितना समय दिया है, कांग्रेस संगठन को कितना मजबूत किया है, रामगढ़ की जनता की पसंद, कौन रामगढ़ की जनता से बेहतर संवाद कर सकते है. इन सबका ख्याल उम्मीदवार तय करने में रखा जाएगा.

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से अधिकृत रूप से उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गई है. लेकिन चर्चा है कि ममता देवी के पति बजरंग महतो का नाम घोषित किया जा सकता है. मिली जानकारी के अनुसार बजरंग महतो ने रामगढ़ में राजनीतिक गतिविधियां भी बढ़ा दी है. कांग्रेस पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जो सूची प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली गए हैं. उसमें निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति बजरंगी महतो के अलावा कांग्रेस प्रदेश सचिव शांतनु मिश्रा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर और प्रीति दीवान का नाम शामिल हैं. इनमें एक नाम कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में घोषित किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details