झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल रमेश बैस अब रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए दे सकेंगे वोट, मतदाता सूची में जुड़ा नाम, ऑनलाइन मनेगा मतदाता दिवस - electoral roll of Ranchi

राज्य के पहले नागरिक झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस का नाम सोमवार को मतदाता सूची में जोड़ दिया गया. अब वे रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान कर सकेंगे. इसी के साथ 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने की तैयारियां तेज हो गईं हैं, हालांकि इस साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ऑनलाइन ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

Name of Governor Ramesh Bais added in electoral roll of Ranchi National Voters Day to be celebrate online this year
राज्यपाल रमेश बैस अब रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए दे सकेंगे वोट

By

Published : Jan 18, 2022, 9:22 AM IST

रांची:संवैधानिक प्रावधान के तहत राज्यपाल रमेश बैस झारखंड राज्य के वोटर बन गए हैं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की मौजूदगी में सोमवार को राज्यपाल रमेश बैस को झारखंड में मतदाता बनाने की प्रक्रिया पूरी कराई गई. अब राज्यपाल रमेश बैस रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए वोट दे सकेंगे. इसी के साथ 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने की तैयारियां तेज हो गईं हैं. हालांकि इस साल ऑनलाइन ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाए जाने की संभावना है. ऑनलाइन ही वरिष्ठ मतदाताओं और कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-मतदाताओं की समस्या जानने ग्रामीण क्षेत्र पहुंचे झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, लोगों की सुनी शिकायत


इस बार ऑनलाइन मनेगा राष्ट्रीय मतदाता दिवसः हर वर्ष 25 जनवरी को मनाया जानेवाला राष्ट्रीय मतदाता दिवस इस वर्ष ऑनलाइन मनाए जाने की तैयारी की जा रही है. कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से इस वर्ष ऑनलाइन कार्यक्रम आयोजित कराए जाने का निर्णय लिया गया है. इस मौके पर राज्यपाल रमेश बैस का रेकार्डेड ऑडियो वीडियो प्रसारित किया जाएगा.

इसके अलावा इस अवसर पर हर वर्ष निर्वाचन कार्य में बेहतरीन काम करने वाले जिला उपायुक्त, निर्वाचन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी,सहायकों और बीएलओ को ऑनलाइन माध्यम से ही सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित रेडक्रॉस भवन परिसर में हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जिसमें राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि और राज्य निर्वाचन आयुक्त सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े पदाधिकारी उपस्थित होते हैं. इस अवसर पर वरिष्ठ मतदाताओं को आयोग द्वारा सम्मानित भी किया जाता है.

मतदाता सूची में जुड़वाएं नामः राज्यपाल रमेश बैस का नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने के मौके पर ERO राकेश दूबे, मतदाता सूची की नोडल पदाधिकारी गीता चौबे और बीएलओ उपस्थित थीं. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने राज्य के मतदाताओं से वोटरलिस्ट में अंकित अपने नाम एवं पता को देख लेने की अपील की है. साथ ही कहा कि यदि किसी का नाम छूट गया है या अभी तक मतदाता सूची में नाम शामिल नहीं करा पाए हैं तो आगे बढ़कर मतदाता सूची में नाम जुड़वा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details