झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना का टीका लेने वाले लाभुकों का नाम हुआ तय, रांची में कौन होगा पहला लाभुक? पढ़े पूरी रिपोर्ट - रांची में कोरोना का टीका लेने वाले लाभुकों का नाम तय

टीकाकरण को लेकर रांची में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. रांची के सदर अस्पताल और नामकुम के सीएचसी में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जिसमें 100-100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, वैक्सीनेशन के लिए पांच सफाई कर्मियों का नाम चिन्हित किया गया है, जिसे पहले टीका लगाया जा सकता है.

Name of beneficiaries who will get vaccination first decided in ranchi
कोरोना का टीका लेने वाले लाभुकों का नाम हुआ तय

By

Published : Jan 16, 2021, 12:04 AM IST

रांची:16 जनवरी को कोरोना टिकाकरण अभियान की शुरुआत को लेकर राजधानी में भी तैयारियां पूरी कर ली गई है. पूरे देश के साथ-साथ रांची में भी सुबह 10:30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पहले चरण के टीकाकरण अभियान का उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद रांची के सदर अस्पताल और नामकुम के सीएचसी में लाभुकों को टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

डेटाबेस में चिन्हित किए गए लोगों को टीका जाएगा लगाया
टीकाकरण को लेकर रांची में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. रांची के सदर अस्पताल और नामकुम के सीएचसी में टीकाकरण केंद्र बनाया गया है, जिसमें 100-100 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. रांची के सदर अस्पताल में सुबह 10:30 बजे से लाभुक टीका लेने के लिए सेशन साइट (टीकाकरण केंद्र) पर पहुंचेंगे, जहां पर डेटाबेस में चिन्हित किए गए लोगों को टीका लगाया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए लाभुकों का नाम चिन्हित कर लिया गया है. उन्हें एसएमएस के माध्यम से देर शाम तक जानकारी दे दी गई है, जिसमें उन्हें बता दिया गया है कि कितने बजे तक उन्हें टीकाकरण केंद्र पर पहुंचना है.

ये भी पढ़ें-रांची जेल में हत्या के आरोपी कर रहे थे मोबाइल का इस्तेमाल, जेल अधीक्षक ने रंगे हाथ पकड़ा

मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री रहेंगे मौजूद
रांची के सदर अस्पताल में बनाए गए टीका केंद्र पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता खुद मौजूद रहेंगे और टीका लेने वाले लाभुकों से बातचीत कर उनका हाल जानेंगे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रांची के सदर अस्पताल में टीका लेने वाले लाभुकों से बातचीत कर उनका हाल जानेंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रांची सदर अस्पताल में सबसे पहले स्वास्थ्य विभाग के किसी सफाई कर्मचारी को टीका लगाया जायेगा. उसके बाद सदर अस्पताल में ही कार्यरत पैथोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रंजू सिन्हा को टिका लगाने के लिये चिन्हित किया गया है.

पहले वैक्सीनेशन के लिए पांच सफाई कर्मियों का नाम चिन्हित
मिली जानकारी के अनुसार, वैक्सीनेशन के लिए पांच सफाई कर्मियों का नाम चिन्हित किया गया है, जिसे पहले टीका लगाया जा सकता है. इन सफाई कर्मियों में एक का नाम पहले आ सकता है. चांदनी कच्छप, सुनीता कच्छप, मोनिका देवी, मंजू तिर्की और आनंदी तिग्गा में से किसी एक सफाई कर्मी का नाम पहले लाभूक के रूप में हो सकता है. हालांकि, पहले लाभुकों के नाम को लेकर कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन यह अनुमान लगाया जा रहा है कि सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर रंजु सिंहा पहली चिकित्सक के रूप में टीका लगवाएंगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details