झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दिल में तोर नाम गोरिया नागपुरी सॉन्ग की धूम, अब तक मिले 2 मिलियन व्यूज - एक्टर विवेक नायक

दिल में तोर नाम गोरिया, ये नागपुरी सॉन्ग आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है. क्षेत्रीय भाषा के इस गाने के बोल जवां दिलों की धड़कन बन गए हैं.

Nagpuri Song Dil Mein Tor Naam Goriya
Nagpuri Song Dil Mein Tor Naam Goriya

By

Published : Jul 3, 2023, 4:39 PM IST

रांची: नागपुरी सॉन्ग दिल में तोर नाम गोरिया इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गजब ढा रहा है. यह गाना युवाओं के जुबान पर चढ़ गया है. अब तक इस गाने को सोशल मीडिया पर करीब दो मिलियन व्यूज मिले हैं. इस वीडियो सॉन्ग को 27 हजार से अधिक लाइक मिले हैं, जबकि आठ सौ से अधिक लोगों ने इसपर अपना कमेंट भी लिखा है.

ये भी पढ़ें-नागपुरी फिल्म नासूर हुई हिट, डायन प्रथा पर करती है चोट- दर्शकों को आ रही पसंद

वीएन म्यूजिक ने इस गाने को तैयार किया है. जिसकी प्रोड्यूसर वर्षा नायक हैं, जबकि विवेक नायक ने इसे डायरेक्ट किया है इसके साथ ही इसका म्यूजिक भी खुद ही उन्होंने कंपोज किया है. इस बेहद रोमांटिक नागपुर सॉन्ग के बोल भूषण नायक ने लिखे हैं. वहीं विवेक नायक ने इस गाने को अपनी सुरीली आवाज से निखारा है.

इस वीडियो एलबम का स्क्रीन प्रजेंट भी काफी अच्छा है. लीड रोल में सिंगर-एक्टर विवेक नायक खुद ही चार चांद लगा रहे हैं. एलबम को जोसेफ पूर्ती ने अपने कैमरा स्कील से और निखारा है. लीड रोल में विवेक के साथ उनके ऑपोजिट मुस्कान लकड़ा की दिलकश अंदाज ने पूरे गाने को बेहतर रोमांटिक फील दिया है. विवेक के भाई के रोल में प्रियांक हांसदा की एक्टिंग भी जबरदस्त है, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया है. इसके अलावा सपोर्टिंग कास्ट में मंजू तिवारी, श्रेया लकड़ा, शशि उरांव और आरती कुमारी ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

ये भी पढ़ें-Exclusive: डायन प्रथा पर बनी फिल्म नासूर की सफलता पर बोले डायरेक्टर- स्टोरी अच्छी होगी तो चलेगी जरूर, सरकार से की रिजर्वेशन की मांग

दिल में तोर नाम गोरिया वीडियो एलबम में पर्दे के पीछे भी लोगों ने बेहतरीन काम किया है. वीडियो एडिटिंग और कलरिस्ट का काम जोसेफ पूर्ती ने किया है. वहीं, काली डांस ग्रुप ने अपनी कोरियोग्राफी से वीडियो में चार चांद लगा दिया है. भूषण नायक ने एसिस्टेंट डायरेक्टर के रुप में सराहनीय काम किया है. मोहन कुमार और शिव नायक ने भी इसमें अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details