रांची:ओरमांझी में युवती की सिरकटी लाश मिलने की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती जा रही है. बीते दिन सदर इलाके की महिला ने ओरमांझी में मिले सिरकटी लाश को अपनी बेटी का बताया था. अब महिला की बेटी जीवित मिल गई है. वह रांची में ही किराये के घर में छुप कर रह रही थी. मंगलवार को हिरासत में लिए गए प्रेमी ने पूछताछ में मामले का खुलासा कर दिया. इसके बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है.
ओरमांझी में सिर कटी लाश का रहस्य गहराया, पहचान करने वाली महिला की बेटी जिंदा लौटी - ओरमांझी में सिर कटी लाश का रहस्य गहराया
ओरमांझी में युवती की सिरकटी लाश मिलने की गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती जा रही है. लाश को अपनी बेटी की बताने वाली महिला की लड़की जिंदा लौट आई है.
![ओरमांझी में सिर कटी लाश का रहस्य गहराया, पहचान करने वाली महिला की बेटी जिंदा लौटी mystery of beheaded corpse found in Ormanjhi area deepened](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10143417-785-10143417-1609943420506.jpg)
डीएनए टेस्ट के लिए कोर्ट से इजाजत लेने की थी तैयारी
सदर इलाके की रहने वाली महिला ने बीते दिन सिर कटी लाश की पहचान अपनी बेटी के रूप में की थी. फिर भी पुष्टि के लिए पुलिस महिला का डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी में थी. इसके लिए बाकायदा बुधवार को कोर्ट से इजाजत लेने की प्रक्रिया की पूरी की जा रही थी. इधर पुलिस ने महिला की गायब बेटी के प्रेमी को खोज निकाला. पुलिस से पूछताछ में उसने बताया कि जिस लड़की की हत्या की बात कही जा रही है, वह जीवित है. रांची के एक इलाके में किराये के मकान में रहती है. मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में सदर थाने की महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम ने लड़की को बरामद कर लिया. इसके बाद फिर सिर कटी लाश के रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश में लगी पुलिस की जांच सिफर पर थम गई है.
ये भी पढ़ें-बीजेपी ने सीएम हेमंत का पुतला दहन कर जताया विरोध, ओरमांझी में मिली थी युवती की सिर कटी लाश
सदर क्षेत्र की महिला ने की थी शिनाख्त
रांची के सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने साल 2020 के सितंबर महीने में ही अपनी बेटी के गायब होने संबंधी रिपोर्ट सदर थाने में दर्ज कराई थी. मामला दर्ज कराने के समय महिला ने अज्ञात लड़के पर शक भी जताया था. महिला ने पुलिस को बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी घंटों किसी लड़के से बात किया करती थी. सितंबर 2020 की दस तारीख को वह अचानक गायब हो गई. इधर मंगलवार को महिला ने रिम्स में युवती के शव को देखकर दावा किया कि यह शव उसकी बेटी का है. उसने बताया कि उसकी बेटी के पैर में भी तिल और जले का निशान था और इस मृत लड़की के भी पैर में काला तिल और जले का निशान है. रिम्स से महिला ओरमांझी थाना भी पहुंची थी और पुलिस अधिकारियों के सामने बरामद शव को अपनी बेटी होने की जानकारी दी थी.
TAGGED:
महिला की बेटी जिंदा लौटी