झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बेगूसराय में मुस्लिम लड़की ने हिन्दू लड़के से रचाई शादी, बोली- 'प्यार का कोई मजहब नहीं'

बेगूसराय में एक शादी सुर्खियों में है. मजहबी दीवार को तोड़ते हुए झारखंड की एक युवती ने अपने प्रेमी से शादी रचा ली. लड़की झारखंड से चलकर बेगूसराय पहुंची थी. दोनों के फेरे लेते ही प्यार जीत गया. इस जोड़े की लव स्टोरी एक हसीन मोड़ तक पहुंच चुकी थी. पढ़ें सादिया और सोहन की लव स्टोरी-

muslim-girl-marries-hindu-boy-in-begusarai
अनोखी शादी

By

Published : Mar 7, 2021, 11:00 PM IST

बेगूसराय: ये कहानी उस प्रेमी जोड़े की है जिसका दिल एक दूजे के लिए धड़कता था. दोनों के बीच प्रेम कहानी 2 साल पहले झारखंड से शुरू हुई. प्रेमी सोहन झारखंड के हजारीबाग की एक नन बैंकिंग कंपनी में काम करता था. एक दिन उसी शहर की रहने वाली सादिया परवीन से सोहन की मुलाकात हो जाती है. मिलते ही दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-Women's day : ETV भारत की 'अपराजिताओं' के दिल की बात

झारखंड से पहुंची बेगूसराय
अपने प्यार को पाने के लिए सादिया झारखंड के हजारीबाग से बेगूसराय के निपानिया गांव पहुंची. जहां उसने हिन्दू रीति-रिवाज से सोहन के साथ शादी रचा ली. शनिवार को नौलखा मंदिर में पूरे विधि-विधान से दोनों की शादी हुई. लड़के के परिवार वाले और सगे संबंधी भी मौके पर मौजूद थे. विवाह के बाद दोनों काफी खुश हैं.

हिंदू रीति रिवाज से हुई शादी

'प्यार का कोई धर्म नहीं'
सादिया परवीन का नाम अब शालिनी रखा गया है. जय मंगला वाहिनी सामाजिक संगठन के लोग भी मंदिर में मौजूद रहे. सादिया ने कहा कि- प्यार जाति और धर्म नहीं देखता. उसने सोहन से सच्चा प्यार किया था. अब उससे शादी भी कर ली है. जाति और धर्म से ऊपर उठकर शादी करके दोनों खुश हैं.

शादी कार्यक्रम

ये भी पढ़ें-महिलाओं के दम-खम को सलामः फर्नीचर निर्माण में पुरूषों को दे रही चुनौती

अब सोहन और शालिनी अपनी शादी को कानूनी मान्यता भी दिलाना चाहते हैं. इसलिए कोर्ट मैरिज के लिए कागजी कार्रवाई भी पूरी करने वाले हैं. फिलहाल बेगूसराय में दोनों के शादी की खूब चर्चा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details