झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः रातू में नकाबपोश अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या - रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा गांव निवासी जमीन कारोबारी कमलेश दुबे की हत्या

रांची के रातू थाना क्षेत्र में जमीन कारोबारी कमलेश दुबे की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधी देर शाम सात बजे के करीब पिर्रा गांव में कमलेश के घर के पास उन्हें तीन गोली मारी. आनन-फानन में उन्हें देवकमल अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

रांचीः रातू में नकाबपोश अपराधियों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या
कमलेश दुबे

By

Published : Dec 30, 2019, 10:18 PM IST

रांचीः जिले के रातू थाना क्षेत्र के पिर्रा गांव निवासी जमीन कारोबारी कमलेश दुबे को सोमवार की शाम करीब सात बजे मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने तीन गोली मार दी. उनके सीने में तीन गोली लगी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.

यह भी पढ़ें- जमशेदपुर: DC कार्यालय के सामने BJP ने किया प्रदर्शन, की शिलापट्ट तोड़ने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग

घर के पास मारी गोली

जानकारी के अनुसार पिर्रा गांव निवासी जमीन कारोबारी कमलेश दुबे को मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उनके सीने में तीन गोली मारी. आनन-फानन में लोग उन्हें देवकमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिर्रा चौक में उनका किराने की दुकान है. सोमवार को शाम 6.55 में दुकान बंद कर वह घर आ रहे थे. जैसे ही वह अपने घर के गेट के समीप पहुंचे कि मोटर साइकिल पर घात लगा कर चेहरे पर नकाब लगाये दो अपराधियों ने उन पर लगातार चार गोलियां चलाई. इसमें तीन गोली उनके सीने में लगी. इसके बाद दोनों अपराधी कांठीटाड़ चौक की ओर भाग निकले. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का मोबाइल सेट बरामद किया है. परिजनों का आरोप है कि हरमू में रहने वाले उनके नागेंद्र प्रसाद सैनी से जमीन को लेकर विवाद था. पुलिस मामले को लेकर छानबीन कर रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details