झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में जेल से बाहर निकले अपराधी की हत्या, भाई पर लगा हत्या का आरोप - Jharkhand news

Murder of criminal who came out of jail. रांची में जेल से निकले एक अपराधी की हत्या कर दी गई है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल जो तथ्य सामने आए हैं उसके आधार पर कहा जा रहा है कि उसके भाई ने की हत्या की है. हालांकि पूरे मामले में तफ्तीश जारी है.

Murder of criminal who came out of jail in Ranchi
Murder of criminal who came out of jail in Ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 21, 2023, 12:23 PM IST

रांची:राजधानी रांची के लालपुर इलाके में जेल से निकले एक अपराधी की हत्या का मामला सामने आया है. नितेश लाहा नाम के अपराधी का शव उसके ही घर के कमरे से पाया गया है. शव को अपने कब्जे में लेकर लालपुर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. नितेश का शव खून से लथपथ अवस्था मे मिला है. वह कुछ दिन पूर्व ही रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार से बाहर आया था.

घर से मिला शव:मंगलवार को लालपुर पुलिस को यह सूचना मिली कि जेल से छूट अपराधी नितेश लाहा का शव उसके ही घर में पड़ा हुआ है. जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि खून से लथपथ नितेश का शव कमरे में पड़ा हुआ है. घटनास्थल को देखने से यह लग रहा था कि रॉड और डंडे से बड़ी बेरहमी के साथ नितेश की पिटाई की गई है. जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है. घरवालों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

भाई के द्वारा हत्या की बात आ रही सामने:लालपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश साहा एक शातिर अपराधी था. कई बार वह जेल जा चुका था हाल में ही वह जमानत पर जेल से बाहर निकाला था. पुलिस को अपनी तफ्तीश में कई चौंकाने वाली जानकारियां मिली है, पुलिस के जांच में यह बात सामने आई है कि नीतीश का अपने ही भाई के साथ बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. कुछ लोगों ने पुलिस को यह भी बताया है कि नीतीश के भाई विक्की के द्वारा ही उसकी हत्या की गई है. नितेश के मौत के बाद विक्की फरार है. पुलिस विक्की की तलाश में जुटे हुई है.

जांच जारी है:रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि हत्या पारिवारिक विवाद में हुई है. इसके पीछे जमीन बंटवारा मुख्य कारण है. नितेश का भाई विक्की फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. आशंका यही है कि विक्की के द्वारा ही नीतीश की हत्या की गई है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से तफ्तीश कर रही है जल्दी आरोपी कानून के शिकंजे में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details