झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा रांची का हाई सिक्योरिटी जोन, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

अपराधियों ने रांची के वीआईपी इलाके में फायरिंग (Firing in VIP Area of Ranchi) कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी है. बृहस्पतिवार को मोरहाबादी इलाके में गैंगवार हुआ है. यहां अपराधियों के एक गुट ने दूसरे गुट के लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं.

(Firing in VIP Area of Ranchi)
(Firing in VIP Area of Ranchi)

By

Published : Jan 27, 2022, 5:23 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 6:57 PM IST

रांची: राजधानी रांची में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. बृहस्पतिवार को दोपहर के वक्त रांची का हाई सिक्योरिटी जोन गोलियों की तड़तड़ाहट (Firing in VIP Area of Ranchi) से गूंज उठा. अपराधियों के एक गुट ने दूसरे गुट को खदेड़ कर गोली चलाई, जिसमें कालू लामा नाम का अपराधी मारा गया. दो अपराधी जख्मी हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. इस घटना के बाद पूरे मोरहाबादी इलाके में दहशत का माहौल है. अभी तक की जानकारी के मुताबिक पूरे कांड के पीछे बड़े आपराधिक गिरोह का हाथ बताया जा रहा है. इसमें एक शूटर के इंवॉल्व होने की भी बात सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे हैं. इस कांड का बहुत जल्द खुलासा हो सकता है.

ये भी पढ़ें-शिबू सोरेन आवास के पास गैंगवार, मारा गया कुख्यात अपराधी कालू लामा, दो जख्मी

रांची के वीआईपी इलाके में फायरिंग: खास बात यह है कि जिस जगह पर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उस जगह से चंद कदम की दूरी पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन (Murder near Shibu Soren residence in Ranchi) का आवास है. यही नहीं जिस जगह पर या घटना घटी है वहां से चंद कदम की दूरी पर रांची के उपायुक्त, रांची के एसएसपी और ग्रामीण एसपी का आवास है. इसके अलावा मंत्री चंपई सोरेन का भी आवास बिल्कुल पास में ही है. खास बात है कि सीबीआई का दफ्तर भी घटनास्थल से चंद कदम की दूरी पर है. अगर घटनास्थल से आधा किलोमीटर के रेडियस की बात की जाए तो इस इलाके में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी और कांग्रेस नेता बंधु तिर्की समेत तमाम टॉप ऑफिशियल्स के आवास मौजूद हैं.

एक अहम बात यह है कि मौका ए वारदात से महज 100 मीटर की दूरी पर लालपुर थाने का टीओपी भी है. घटना के वक्त पुलिस टीओपी में मौजूद थी. फायरिंग की आवाज सुनते ही पुलिस पार्टी दौड़कर मौके वारदात पर पहुंची, तब तक अपराधी भाग चुके थे. टीओपी पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा.

Last Updated : Jan 27, 2022, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details